कुल्लू का ब्यक्ति चार करोड़ चार लाख रूपये ठगी का हुआ शिकार, आज तक की सबसे बड़ी ठगी

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू

जिला कुल्लू के भुंतर थाने में गत दिनों एक ब्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज करवाई थी कि पॉलिसी के बहाने फंड दिलवाने के नाम पर उसके साथ चार करोड़ चार लाख ठगी हुई है। पीड़ित व्यक्ति अपनी व पत्नी की तमाम जमा पूंजी के अलावा रिश्तेदारों, दोस्तों, बैंक लोन तथा प्राइवेट फाइनेंसर से पैसा ले कर ठग शातिरों के हवाले कर चूका है। फरम देव की शिकायत पर कुल्लू भुंतर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार जिला कुल्लू के भुट्टी कॉलोनी निवासी फरम देव ठाकुर नाम के व्यक्ति ने भुंतर पुलिस में शिकायत दर्ज की है कि  वर्ष 2011 में उसने रिलांयस की दो पॉलिसिया ली थी जो कि फंड फलो श्रेणी की थी और उनका प्रीमियम 29500 सालाना था। इस दौरान वर्ष 2016 में उसे दिल्ली के आईजीएमसी कार्यालय से फोन आया कि उनकी पॉलिसी शेयर मार्केट से संबंधित है और कहा कि फंड वैल्यू दिलवाएगा और पूछा कि क्या आप पालिसियों को बंद करवाना चाहते हैं जिस पर शिकायतकर्ता ने कहा ठीक है बंद कर दो।

बस तब से फ़रम देव ठाकुर के साथ ठगी का सिलसिला शुरू हुआ और उससे ठगी के शातिरों ने  पॉलिसियों के फंड वैल्यू दिलवाने के लिए विभिन्न कंपनियों के माध्यम से अलग-अलग शुल्क का हवाला देकर पैसा मांगना शुरू किया। फरम देव बिना सोचे समझे बैंक ट्रांजैक्शन तथा चेक के माध्यम से पैसा भरता गया जिसके तहत अब तक धोखाधड़ी के चलते चार करोड़ चार लाख की ठगी का शिकार हो चूका है। मिली जानकारी के अनुसार फ़रम देव ठाकुर ने अपना, अपनी पत्नी, भांजे व साले की सेवानिवृत्त पर मिला पैसा और दोस्तों, रिश्तेदारों और प्राइवेट फाइनेंसरों के साथ बैंक से सभी तरह के लोन लेकर यह पैसा विभिन्न कंपनियों को भेजा है लेकिन उसे आज तक कुछ नहीं मिला ऐसे में अब फ़रम देव ठाकुर आर्थिक हालत काफी नाजुक हो चुकी है। फ़रम देव ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उलेखनीय है कि कुल्लू जिला में इतनी बड़ी ठगी का यह पहला मामला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *