भून्तर और शाढ़ाबाई के अन्तर्गत आने वाले सभी 11के. वी. फीडरों की  मुरम्मत के चलते विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़
कुल्लू
सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल भून्तर ई. जितेन्द्र ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि विद्युत उप-मण्डल भून्तर के  33 के.वी सब-स्टेशन भून्तर और शाढ़ाबाई के अन्तर्गत आने वाले सभी 11के. वी. फीडरों की  मुरम्मत व जरूरी रख-रखाव के कारण 21, सितम्बर-2022 को  बजौरा, कलैहली, भून्तर बाजार, हाट, हाथीथान,शमशी, खोखण, जमोट, परगाणु, शढ़ाबाई, मौहल,अप्पर मौहल, औद्योगिक क्षेत्र शमशी, पिरडी, जिया, पारला भून्तर, शाट, सरसाड़ी, दनोगी, छरोड़नाला, बगीचा, पीपलागे, बशोना, पियाशनी, मासु, भटग्रां, रूआड़ू ,जरड़, दियार  वआसपास के सभी गावों मे सुबह 10:00 बजे से शायं 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके लिये उन्होंने स्थानीय जनता से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *