विधानसभा चुनाव- 2022 को निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग ने नोडल अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़
कुल्लू
विधानसभा चुनाव-2022 को  निर्विघ्न एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष गर्ग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम  के प्रावधान के अनुसार नोडल अधिकारी नियुक्त किये  गए हैं।
आज उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों के साथ  समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी को निर्वाचन से सम्बंधित प्रत्येक नोडल अधिकारी के उत्तरदायित्व के बारे में चर्चा की।
उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक वाहनों की व्यवस्था करने हेतु निजी वाहनों के साथ ही जलविद्युत परियोजनाओं से भी वाहनों की मांग की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम की सूची भी तैयार कर ली गई है जिसके अनुसार प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। निर्वाचन सामग्री प्रबन्धन हेतु आवश्यक सामग्री का संग्रहण एवं वितरण तथा एवीएम एवं वीवीपेट का रखरखाव की व्यवस्था पर भी समुचित निर्देश दिए।
उन्होंने कानून-व्यवस्था एवं मीडिया मोनिटरिंग कमेटी के सन्दर्भ में पेड न्यूज़ पर निगरानी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता की घोषणा के साथ स्वीप गतिविधियों में तेज़ी लानी होगी तथा शिकायत निवारण तथा सी-विजिल को भी लोगों तक प्रचारित करने पर बल दिया।
उन्होंने पोलिंग पार्टियों के रहने, आने-जाने, वाहन व्यवस्था सहित संदिग्ध लेन-देन पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि 10 लाख व इससे अधिक रकम जमा व निकासी के अतिरिक्त प्रत्याशी के खाते से एक लाख या अधिक के लेन-देन पर निगरानी रखी जायेगी।
इसके अलावा शराब के उत्पादन, भण्डारण, तथा वितरण पर भी पूरी नज़र रखी जायेगी।
उन्होंने स्वास्थ्य  व्यवस्था के लिए भी सेक्टर स्तर पर चिकित्सा अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त ज़िला मजिस्ट्रेट प्रशान्त सरकेक, सहायक आयुक्त शशिपाल नेगी, ज़िला राजस्व अधिकारी मुकेश शर्मा, राजेश भण्डारी, डॉ दोरजे अंगरूप सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *