
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
केन्द्र प्राथमिक पाठशाला दलाश में 27वीं खण्डस्तरीय अंडर-12 खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हुआ जिसमें 6 जोनों के 450 छात्र छात्राएं भाग ले रही हैं।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में सिरीगढ़ स्पोर्ट्स क्लब दलाश के अध्यक्ष विद्यासागर व उनकी पूरी टीम शरीक हुई। खेल आयोजन समिति ने उन्हें टोपी, बैच व मफ़लर पहनाकर संम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि बिद्यासागर ने अपने सम्बोधन में बच्चों को खेलों का महत्व बताया और कहा कि शरीर को तरो ताजा बनाये रखने के लिए हमें खेलों में बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सामूहिक तौर पर 21000 रु० की सहयोग राशि प्रदान की। मार्च पास्ट में खुन्न जोन के प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान हासिल किया। इन प्रतियोगिताओं में आनी. वाहु, खुन्न, कुंगश, लगोटी व दलाश जोन के खिलाडी ही भाग ले रहे हैं।