आनी में सड़कों की ख़स्ताहालत पर जताई चिंता, सरकार अमृत महोत्सव मनाने में मस्त जनता असुविधाओं से त्रस्त-सीपीआईएम

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
सीपीआईएम नारायण जोन की एक बैठक सीपीआईएम के जिला कमेटी सदस्य पदम् प्रभाकर व रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई जिसमें  सीपीआईएम लोकल कमेटी सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर सदस्यों ने कहा कि नारायण गढ़ क्षेत्र में सरकार ने पिछले पांच साल में कोई भी काम नहीं किया बल्कि सिर्फ ठगने का काम किया है। पिछले 15 सालों से भाजपा कांग्रेस ने बारी बारी से क्षेत्र को इसको नजर अंदाज किया। आनी से गुगरा, च्बाई, अमरबाग सड़क पिछले 15 सालों से  ठीक नहीं हो पाई है। इस साल अमरबाग से आगे सड़क पुरी तरह से बंद पड़ी है मगर सरकार और प्रशासन  सड़कों को  ठीक करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है।सीपीआईएम नेता पदम् प्रभाकर ने कहा कि पुरे नारायणगढ क्षेत्र में सड़कें बन्द होने के कारण  किसान बागबानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा सरकार आजादी के अमृत महोत्सव मनाने में व्यस्त है और जनता असुविधाओं से त्रस्त है मगर सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं।
पदम् प्रभाकर का कहना है कि सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। क़ई स्कूलों में अध्यापकों के पद खाली हैं तो कहीं स्वास्थ्य केंद्रों में स्टॉफ नहीं जबकि क्षेत्र में परिवहन सुबिधा भी बेहाल है। सरकार ने आनी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए यदि जल्द कोई उचित कदम नहीं उठाए तो जनता को मजबूरन सड़कों में उतर कर धरना प्रदर्शन के लिए विबश होना पड़ेगा। इस मौके रामकृष्ण, मुकेश व आत्माराम सहित अन्य क़ई साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *