आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत होगा प्रत्येक परिवार का 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की गई।

इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान रखा गया है।

इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा करवाए गए सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना सर्वेक्षण 2022 के चयनित परिवार व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना 2014-15 के लाभार्थी सम्मिलित हैं।

ज़िला चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कैंसर और हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों सहित अट्ठारह सौ से ज्यादा बीमारियां शामिल हैं।

इस योजना में ₹5 लाख की स्वास्थ्य बीमा राशि में सभी जांच, दवाई तथा अस्पताल में भर्ती के खर्चे शामिल हैं।

पात्र परिवार निम्न विभागों में अपनी पात्रता का पता कर सकते हैं। सभी आशा कार्यकर्ताओं के पास योजना में शामिल लोगों की सूची उपलब्ध है।

खंड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में भी इस योजना में शामिल लोगों की सूची उपलब्ध है  तथा क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के आयुष्मान और हिम्केयर कार्यकर्ताओं के पास भी सूची उपलब्ध है।

उक्त योजना के 4 साल पूर्ण होने के अवसर पर जिला कुल्लू में 23 सितंबर 2022 से 10 अक्टूबर 2022 तक आयुष्मान भारत पखवाड़े का आयोजन भिन्न-भिन्न स्तर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।

इस योजना में जिला कुल्लू में 28036 परिवारों को जोड़ा जा चुका है और जिस में 76434 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

जिला कुल्लू में 14179 लोगों ने कार्ड के तहत 14 करोड़ 32 लाख 43 हज़ार 263 रुपये का निशुल्क उपचार कर लिया है।

वर्तमान में जिला कुल्लू में 24 अस्पतालों में आयुष्मान भारत कार्ड के तहत निशुल्क उपचार की व्यवस्था है जिनमें 11 सरकारी और 13 ग़ैर सरकारी अस्पताल हैं।

अतः जिला कुल्लू की आम जनता को सूचित किया जाता है कि उक्त योजना का भरपूर लाभ प्राप्त करें और जिनके कार्ड अभी नहीं बने हैं जल्द से जल्द कार्ड बना लें ताकि जरूरत पड़ने पर इसका लाभ उठाया जा सके।

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से संबंधित किसी भी शिकायत के समाधान के लिए  निम्न नंबर 1800 110 700,
1772 629 8407018259061 पर प्रातः10:00 से 5:00 के बीच से सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *