उपमंडल आनी, निथर के ढमाह गांव की होनहार बेटी चंद्रकला ने छुई कामयाबी की उड़ान

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
 लकड़ियां आज हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है, वह चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर  चिकित्सा का हो हर क्षेत्र में आगे है। वे अपनी पहचान बनाने में पीछे नहीं है।
ऐसी ही एक कामयाबी की मिसाल कायम की है उपतहसील निथर के गांव ढमाह की प्रतिभाशाली बेटी चन्द्रकला ने।
चंद्रकला एनआरएचएम के तहत इंस्ट्रॅक्टर हियरिंग इम्पायर्ड चिल्ड्रन (प्रशिक्षक श्रवण बाधित शिशु) पद पर जिला कुल्लू की एकमात्र कैंडिडेट चयनित हुई है। पूरे जिला कुल्लू में ये उपलब्धि चंद्रकला ने हासिल की है।
होनहार बेटी चंद्रकला ने अपनी शुरुआती शिक्षा प्राथमिक विद्यालय ढमाह और उससे आगे की शिक्षा शहीद डोला राम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निथर से की है।
बेटी की इस उपलब्धि पर उसके पैतृक गांव ढमाह गांव में खुशी का माहौल है। चन्द्रकला के पिता झाबे राम उपडाकघर निथर में कर्मचारी कार्यरत है जबकि माता एक कुशल गृहणी है।
चन्द्रकला ने मंडी जिला के सुंदरनगर से श्रवण बाधित में डिप्लोमा हासिल किया है। चंद्रकला अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को  देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *