दशहरा उत्सव में विज्ञापनों की बंदर बांट में वरिष्ठ पत्रकारों की हुई अनदेखी, चहेतों पर लुटाया सरकारी धन

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू

इस बार लगभग तीन साल बाद दशहरा उत्सव का आयोजन हुआ। जिसके उद्घाटन व समापन के मौके पर मुख्यातिथि के सम्मान में जिला प्रशासन द्वारा समाचार पत्रों के साथ वेब पोर्टल को भी विज्ञापन जारी किए जाते हैं।

लेकिन इस बार विज्ञापन जारी करने का जिम्मा संभवतः उपायुक्त द्वारा जिला लोक संपर्क अधिकारी को सौंपा है।

जिन्होंने जिला मुख्यालय पर दशकों से सक्रिय तौर पर पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को दरकिनार करते हुए कुछ ऐसे समाचार पत्रों व टीवी चैनलों को भी विज्ञापन जारी किए हैं, जिनके बारे में पाठक तो क्या पत्रकार भी नहीं जानते हैं।

उल्लेखनीय है कि दशहरा उत्सव के उद्घाटन अवसर पर जिला लोकसंपर्क अधिकारी द्वारा दो ऐसे समाचार
पत्रों को बीस-बीस हजार के विज्ञापन जारी किए, जिनके बारे में जिला मुख्यालय के पाठक भी नहीं जानते हैं।

इसमें एक समाचार पत्र तो ऐसा है जिसकी छपी हुई प्रतियां शायद ही कभी कुल्लू आई होंगी। हालांकि यह समाचार पत्र ई-पेपर के तौर पर जरूर देखा जाता है।

जबकि दूसरे समाचार पत्र की 5 से 10 प्रतियां ही आती है। प्रसार के मामले में यह समाचार पत्र कुल्लू
में शायद ही किसी समाचार विक्रेता के स्टॉल पर नजर आता होगा।

इसी तरह दशहरा उत्सव के समापन अवसर के लिए सोमवार को जिला लोक संपर्क अधिकारी द्वारा जारी विज्ञापन सूची में उपरोक्त दो समाचार पत्रों के साथ
ही एक और पत्रिका को भी आठ-आठ हजार के विज्ञापन जारी किए जाने का आदेश पत्र जारी हुआ है।

इन दो समाचार पत्रों के अलावा इस पत्रिका का नाम भी शायद ही किसी ने सुना होगा। जबकि टीवी चैनलों के नाम पर एक दर्जन चैनलों को 10-10 हजार के विज्ञापन जारी किए गए है।

जिनमें तीन चार को छोड़ दिया जाए तो अन्य चैनल केवल नाम के लिए ही है। उनमें भी अधिकतर को शायद कभी किसी ने अपने टीवी पर देखा भी नहीं होगा।

उन पर भी सरकारी खजाना खुले मन से लुटाया गया है। टीवी चैनलों के नाम जारी विज्ञापन आदेश पत्र के मुताबिक इन चैनलों पर 1 लाख 20 हजार के विज्ञापन जारी किए गए हैं।

लेकिन हैरत इस बात की है कि कुल्लू जिला से संचालित होने वाले तीन प्रमुख वेब पोर्टल को जिला लोक संपर्क अधिकारी द्वारा एक भी विज्ञापन जारी नहीं किया।

जबकि इन तीन वेब पोर्टल मेें करंट न्यूज पिछले कई सालों से सक्रिय तौर पर कार्यरत है और आम पाठकों के साथ प्रदेश भर के अधिकारियों में खासा लोकप्रिय है।

इसके अलावा कुल्लू टुडे व सुरभि न्यूज वेब पोर्टल भी पिछले दो साल से सक्रिय तौर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में है।

तीनों ही वेब पोर्टल प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचने में
अपनी सार्थक भुमिका निभाते आ रहे हैं। इतना ही नहीं, यह तीनों वेब पोर्टल प्रदेश सरकार के पैनल में भी शामिल हैं।

इसके बावजूद भी जिला लोकसंपर्क अधिकारी द्वारा इन तीनों वेब पोर्टल को दशहरा उत्सव के उद्घाटन व समापन अवसर पर विज्ञापन जारी नहीं किए गए।

इतना ही नहीं बल्कि इनको न तो दश्हरा उत्सव के निमंत्रण पत्र भेजे गए और न ही इनको पास मुहैया करवाए गए।

जबकि कुछ ऐसे समाचार पत्रों को विज्ञापन जारी किए जो पाठकों के बीच शायद ही कहीं नजर आते होंगे। ऐसे में साफ है कि उक्त अधिकारी ने अपने चहेतों को खुश करने के लिए सरकारी पैसे की बंदर बांट कर दी। जो किसी की भी समझ नहीं आ रहा है।

करंट न्यूज वेब पोर्टल के संपादक धर्मचंद यादव, कुल्लू टुडे के एमडी विनोद महंत व सुरभि न्यूज के संपादक प्रताप अरनोट ने कहा कि इस मसले को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा।

दशहरा उत्सव में विज्ञापनों की बंदर बांट में वरिष्ठ पत्रकारों की गई अनदेखी, प्रशासन ने अपनो पर लुटाया सरकारी धन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *