जनता की आवाज बन कर विधानसभा में जनता के हक के लिए ही लड़ूंगा

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू

जिला की सदर विधानसभा सीट से निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सिंह ने शुक्रवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए
कहा कि वह निर्दलीय प्रत्याशी नहीं हैं, बल्कि वह जनता के प्रत्याशी हैं। जनता ही उन्हें इस बार विधानसभा में पहुंचाएगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में वह जनता के मुद्दों को लेकर बातचीत कर रहे हैं और लोगों के साथ
चर्चा करके अपना प्रचार अभियान कर रहे हैं।

कहा कि जनता उन्हें चुनाव जीतवा कर विधानसभा में भेजती है तो वह विधनसभा में जनता के मुद्दों को
प्रमुखता से उठाते हुए उन्हें हल करवाएंगे।

राम सिंह ने कहा कि उनका मुकाबला किसी से नहीं है वह जनता के आशीर्वाद से चुनाव मैदान में हैं और
निश्चित तौर पर जनता उन्हें इस बार चुनाव में विजयी बनाकर विधानसभा में भेजेगी।

कहा कि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र लंबे समय से उपेक्षित रहा है। पर्यटन की दृष्टि कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य से पूरी तरह लवरेज है। लेकिन यहां के पर्यटन स्थलों को विकसित करने में कोई तरजीह नहीं दी गई।

उन्होंने स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 5 साल केवल बहानेबाजी में अपना समय बीता दिया और अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक चुना हुआ विधायक बार-बार यह कहता है कि सरकार ने कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र को उपेक्षित रखा और यहां के विकास कार्यों को ठप करवा दिया।

लेकिन हैरत इस बात की है कि एक विधायक अगर चाहे तो सरकार से अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को करवाने में सक्षम होता है।

लेकिन स्थानीय विधायक केवल जनता को गुमराह करते हुए बहानेबाजी ही करते रहे।

राम सिंह ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव जीतकर कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के साथ-साथ यहां की सड़कों की
दशा को सुधारने की दिशा में ठोस कार्य करेंगे।

ताकि जहां आने वाला पर्यटक कुल्लू में ठहर कर यहां के पर्यटन स्थलों का आनंद ले सके। इससे स्थानीय
युवाओं को और लोगों को रोजगार व स्वरोजगार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्षसाधन मुहैया होंगे।

उन्होंने ओपीएस पर चर्चा करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर कर्मचारियों को पेंशन मिलनी चाहिए। क्योंकि कर्मचारी अपनी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा सरकार को देता है। तो उनको भी पेंशन मिलनी ही चाहिए।

जबकि विधायक भले ही एक बार ही का विधायक बने। तो भी वह पेंशन का हकदार होता है। ऐसे में कर्मचारियों को भी पेंशन मिलनी चाहिए।
राम सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली के
लिए संघर्ष करेंगे और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती है। तब तक वह विधायक के तौर पर वेतन और भत्ते नहीं लेंगे।
उन्होंने कुल्लू सदर की जनता से आग्रह किया है कि वह राम सिंह बनकर उनका चुनाव प्रचार करें और 12 नवंबर को मतदान के तौर पर अपना आशीर्वाद देकर उन्हें विधानसभा में भेजें। ताकि वह उनके हितों की आवाज को विधासभा में बुलंद कर सकें।
कहा कि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान जनता का भरपूर स्नेह व आशीर्वाद मिल रहा है। जिससे उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें इस बार निश्चित तौर पर विधायक बना कर विधानसभा में भेजेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *