मात्र दो प्राध्यापक के सहारे चल रहा है छोटा भंगाल में राजकीय महाविद्यालय मुल्थान

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ 

खुशी राम ठाकुर, बरोट

छोटाभंगाल के लोगों की जोरदार मांग पर राजकीय महाविद्यालय मुल्थान वर्ष 2017 में
स्थापित किया गया।

मगर महाविद्यालय में भवन और प्राध्यापकों की उचित ब्यवस्था  न होने से  महाविद्यालय आजतक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के भवन में चला हुआ है।

मात्र दो प्राध्यापकों के सहारे महाविद्यालय चल रहा है जिसमें लगभग 150 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

इस महाविद्यालय में छह प्राध्यापक कार्यरत थे मगर तीन प्राध्यापकों का स्थानान्तरण कर दिया गया जिस कारण वर्तमान में यह महाविद्यालय मात्र दो ही प्राध्यापक राजनीतिक शास्त्र और वाणिज्य विषय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

जिस कारण इस महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता नज़र आ रहा है।

इस बारे में महाविद्यालय में कार्यरत कार्यकारी प्राचार्य डाक्टर भाग चंद से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय जोगिन्द्र नगर से दो प्राध्यापकों अंग्रेजी और वाणिज्य विषयवालों की प्रतिनियुक्ति उच्च शिक्षा निर्देशक शिमला द्वारा की गई थी।

मगर अभी तक जोगिन्द्र नगर महाविद्यालय से कोई भी प्रतिनियुक्ति वाले प्राचार्य इस महाविद्यालय के लिए नहीं आये।

इस बारे में महा विद्यालय मुल्थान के पीटीए अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ गुड्डू का कहना है कि उच्च शिक्षा निर्देशक शिमला के आदेशानुसार भी इस महाविद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाने वाले प्राध्यापक अगर शिघ्रातिशीघ्र अपनी नियुक्ति नहीं देंगे तो वे मज़बूर होकर महाविद्याल के बच्चों तथा अविभावकों के साथ आंदोलन का रास्ता चुनने को बाध्य होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *