केलंग में महिलाओं के लिये ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता शिविर का किया आयोजन

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

केलंग 23 नवम्बर

ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन जिला प्रशासन लाहौल स्पिति की पहल पर केलंग में महिलाओं के लिये ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता डा0 कल्पना संघाईक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

सहायक आयुक्त लाहौल स्पिति डा0 रोहित शर्मा ने उनका लाहौल की परम्परा के अनुसार स्वागत किया।

ब्रैस्ट कैंसर जागरूकता शिविर के दौरान डा0 कल्पना संघाईक ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्रैस्ट कैंसर के रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ रही है।

ब्रैस्ट कैंसर के प्रारंम्भिक लक्षणों के बारे में अवगत करवाते हुए उन्होनें कहा कि स्तन में गांठ या गिल्टी का अनुभव होना, स्तन की त्वचा में खुरदरापन, स्तन से खून आना अथवा गंदा पानी आना, निप्पल में दर्द होना, निप्पल से दूध के अतिरिक्त अन्य द्रव्य का निकलना व वांह के नीचे गांठ का अनुभव होना आदि स्तन कैंसर के प्रारंम्भिक लक्षण हो सकते हैं।

उन्होनें महिलाओं से आग्रह कि कि इनमें से कोई भी लक्षण दिखें तो तुरन्त चिकित्सक के पास जाकर जांच करवाएं।

उन्होनें कहा कि ब्रैस्ट कैंसर का उपचार संभव है तथा इसके लिए आवष्यक है कि महिलाएं स्वंय बै्रस्ट कैंसर के लक्षणों के बारे में जागरूक हों तथा विना किसी देरी के चिकित्सक से सम्पर्क करें।

इस अवसर पर डा0 कल्पना संघाईक ने महिलाओं को ’’डर हटा दो कैंसर को मिटा दोश् का नारा भी दिया।

उन्होनें सभी महिलाओं से ब्रैस्ट कैंसर से बचाव के लिए नियमित जांच करवाने का आग्रह भी किया।

इस अवसर पर डा0 कल्पना ने महिलाओं को बताया कि योग के द्वारा भी ब्रैस्ट कैंसर की संभावनाओं को कम किया जा सकता है।

डा0 कल्पना संघाईक ने इस अवसर पर महिलाओं की शकाओं का समाधान भी किया। उन्होनें जागरूकता शिविर में उपस्थित महिलाओं से आग्रह किया कि इस जानकारी को अधिक से अधिक महिलाओं के साथ सांझा करें।

इस अवसर पर आशा वर्कर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला मंडल केलंग, युरनाथ, बिलिंग व बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *