वीरवार रात को छोटाभंगाल घाटी के बड़ाग्रां में हुई ताज़ा बर्फवारी

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

चौहार घाटी तथा छोटा भंगाल घाटी में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद भी बेशक मौसम थमा रहा मगर वीरवार को दिनभर मौसम खराब रहने से देर शाम से दोनों घाटियों की थमसर जोत, पनिहारटू, प्लाचक, करडा गहर, जुआरड़ू, लोलर, डेहनसर, देवीदड़ के साथ ऊंची- ऊंची पर्वतमालाओं में बर्फवारी का सिलसिला जारी रहा। दोनों घाटियों के मियोट, खलैहल, बड़ी व छोटी झरवाड़, मंडी रूलिंग, मढ़, पंजौंड, राजगुन्धा, कुक्कड़ गुंधा, कुड़धार, शपहौता, बड़ा ग्रां, नलहौता, कोठी कोहड़, धरमाण, सरमाण, उहलधार, जुधार, भुजलिंग, पोलिंग, अन्दरली मलाह सहित दुर्गम गाँवों में एक से पांच इंच ताज़ा बर्फवारी हुई है वही घाटियों के निचले भाग में सुबह तक रुक–रूक कर वर्षा का सिलसिला जारी रहा है। घाटियों में हुई बर्फवारी तथा वर्षा के कारण प्रचंड ठण्ड का प्रकोप और भी बढ़ गया है जिससे इन दुर्गम गाँवों का जनजीवन अस्त व्यस्त तो हो गया है मगर समस्त लोग इस वर्षा तथा बर्फवारी से सूखे से प्रभावित विभिन्न फसलों को रहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *