काँगड़ा के छोटाभंगाल में ज़र्जर भवन में चल रही है लोहारडी आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, चिकित्सा प्रभारी, फार्मासिस्ट व चतुर्थ कर्मचारी के पद खाली

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

खुशी राम ठाकुर, बरोट

बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र छोटाभंगाल के लोहारडी क्षेत्र के लोगों की बेहतर सुविधा के लिए सरकार ने वर्ष 1964 में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी लोहारडी में खोल रखी है मगर गत कई वर्षों से यह डिस्पेंसरी ज़र्जर भवन में चल रही है। सरकार व विभाग की अनदेखी के शिकार के चलते डिस्पेंसरी की चारों तरफ की दीवारें जर्जर हो जाने की वजह से कभी भी गिर सकती है। छत तथा उसमें लगी इमारती लकड़ी काफी पुरानी हो जाने से गल–सड़ चुकी है। डिस्पेंसरी में तीन कमरे हैं एक कमरे में दफ्तर और दो अन्य कमरें हैं जिनकी छत से वर्षा होने पर पानी टपकना शुरू हो जाता है जिस कारण डिस्पेंसरी में कार्यरत कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। लोहारडी क्षेत्र की लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग पंचायतों के ग्यारह गाँव के लगभग छह हज़ार लोगों का सवास्थ्य इस डिस्पेंसरी के ऊपर आश्रित हैं। परन्तु डिस्पेंसरी लोगों को बेहतर सुविधा देने के वजाय स्वयं ही बीमार की स्थिति में चल रही है। लोआई पंचायत के उपप्रधान तिलक ठाकुर का कहना है कि आयुर्बेदिक डिस्पेंसरी ज़र्जर भवन में तो चल ही रहा है  साथ में इसमें वर्तमान में कई पद खाली चले हुए हैं।  उन्होंने कहा कि आयुर्बेदिक चिकित्सा प्रभारी का पद एक वर्ष से, फार्मासिस्ट का छह माह से तथा चतुर्थ कर्मचारी का पद दो वर्ष से खाली चला हुआ है। डिस्पेंसरी में खाली पदों के चलते लोगों की मांग पर आयुर्बेदिक डिस्पेंसरी दयोट से फार्मासिस्ट लगभग 10 किलोमीटर सप्ताह में तीन दिन बतौर डेपूटेशन आकर लोंगो का इलाज करता है। स्थानीय लोगों को आपात स्थिति तथा इलाज कराने में भारी परेसानी का सामना करना पद रहा है। तिलक ठाकुर ने सीपीएस किशोरी लाल से मांग की है कि लोहारडी क्षेत्र के तीन पंचायतों के लोगों की बेहतर सुविधा के लिए आयुर्बैदिक डिस्पेंसरी में खाली पड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर तुरंत भरा जाए तथा इसके भवन की मुरम्मत भी की जाए। इस बारे में उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी बैजनाथ डाक्टर हरीश भारद्वाज का कहना है कि उन्होंने इस आयुर्बेदिक डिस्पेंसरी में खाली चल रहे पदों तथा अन्य सुविधा प्रदान करने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत करावा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *