प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत विभिन्न योजनायों पर कुल राशि का 60 प्रतिशत किया जाता है खर्च-उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग 

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ 
कुल्लू, 3 फ़रवरी।
जिला स्तरीय खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक आजउपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित की गई  जिसमें
विभिन्न  विभागों को  जिले में  खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत विकास योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए वर्ष 2016 में जिला स्तरीय खनन फाऊंडेशन ट्रस्ट का गठन किया गया था। इस  ट्रस्ट के गठन का मुख्य उद्देश्य जिले के खनन प्रभावित  क्षेत्रों व ब्यक्तियों  के हितों का संरक्षण व उन्हें लाभान्वित करने के लिए कार्य करना है।
उन्होंने कहा कि जिले में  खनन प्रभावित 12 पंचायते /क्षेत्र हैं, जिनमें ग्राम पंचायत हुरला, नरेश, लारजी, बेहना, डेहरा, परली/बरशेणी, पलचान, देवगढ़ गोही व चार अन्य स्थान शामिल है।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में खनिज पर प्रति टन 10 रुपये रॉयल्टी के रूप में ट्रस्ट में  दिया जा रहा हैं जिससे ट्रस्ट के पास अब तक 90 लाख की जमा  हुई है।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के तहत पेयजल, पर्यावरण, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, महिला व बच्चों के कल्याण, व कौशल विकास कार्य पर योजना के तहत कुल राशि का 60 प्रतिशत खर्च किया जा सकता है।
बैठक की कार्यवाही का संचालन खनन अधिकारी सुरेश कुमार ने किया। बैठक में महा प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र प्यारेलाल, परियोजना अधिकारी डीआरडीए व अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *