भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु की भर्ती के लिये जिला लाहौल स्पिति के पात्र अविवाहित युवक व युवतियां 31 मार्च तक करें आनलाईन पंजीकरण

इस खबर को सुनें

सुरभि  न्यूज़   

केलंग 24 मार्च, 2023

भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु की भर्ती के लिये जिला लाहौल स्पिति के पात्र एवं अविवाहित युवक व युवतियां 31 मार्च तक आनलाईन पंजीकरण कर सकते हैं।

वायु सेना भर्ती कार्यालय अम्बाला से प्राप्त जानकारी अनुसार अभ्यार्थी का जन्म 26 दिसम्बर 2002 और 26 जून 2006 के बीच हुआ हो (दोनों तिथियां शामिल) तथा गणित, भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी विषय सहित 50 प्रतिशत अंको के साथ इंटरमीडिएट/दस जमा दो अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए।

अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए अथवा मान्यता प्राप्त सरकारी पोलिटैकनिक संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ मेकेनिकल / इलैक्ट्रिकल/इलैक्ट्रोनिक/आटोमोवाईल/कम्पयूटरसाईंस/इन्फोरमेशन टेक्नोलीजी में तीन वर्षीय डिप्लोमा सकल 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए अथवा दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स गणित और भौतिक विज्ञान के साथ सकल 50 प्रतिशत अंक व अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

विज्ञान विषय के अतिरिक्त किसी भी संकाय में सकल 50 प्रतिशत और अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंको के साथ किसी भी केन्द्रीय अथवा राज्य शिक्षा वोर्ड से इंटरमीडिएट/दस जमा दो अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो वे भी आवेदन कर सकते है।

ऐसे अभ्यार्थी जिन्होनें दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स 50 प्रतिशत अंकां के साथ पास किया हो और अंग्रेजी विषय में भी 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो वे भी आवेदन कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिये अभ्यार्थी वायु सेना की वेवसाईट https:èèagnipathvayu.cdac.in से जानकारी ले सकते हैं। आवेदक को आनलाईन पंजीकरण के लिए 250 रूपये का शुल्क अदा करना होगा तथा आनलाईन परीक्षा 20 मई 2023 को आयोजित की जाएगी।

उपायुक्त लाहौल स्पिति सुमित खिमटा ने लाहौल स्पिति के सभी पात्र युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में अग्निवीरवायु की भर्ती के लिए आनलाईन पंजीकरण करवाने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *