जोगिन्दर नगर में प्रोबेशनर 2021 बैच के तीन आईएएस व 2022 बैच के सात एचएएस अधिकारी ले रहे प्रशिक्षण

इस खबर को सुनें

 सुरभि न्यूज़ 

जोगिन्दर नगर, 24 मार्च

जोगिन्दर नगर बैच 2021 के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) तथा बैच 2022 के हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) प्रोबेशनर अधिकारियों ने आज एसडीएम व तहसील कार्यालय जोगिन्दर नगर का भ्रमण किया।

एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व प्रशिक्षण संस्थान (आरटीआई) जोगिन्दर नगर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे तीन आईएएस व सात एचएएस प्रोबेशनर अधिकारियों ने आज एसडीएम व तहसील कार्यालयों सहित पटवार व कानूनगो भवन जोगिन्दर नगर का दौरा किया। इस दौरान उन्होने एसडीएम व तहसील कार्यालयों की विभिन्न सेवाओं संबंधी विस्तृत जानकारी हासिल की। साथ ही पटवार एवं कानूनगो भवन जोगिन्दर नगर का भी भ्रमण कर राजस्व संबंधी होने वाले विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

इससे पहले एसडीएम ने इन सभी प्रोबेशनर प्रशासनिक अधिकारियों का कार्यालय में आने के लिए स्वागत किया तथा कार्यालय की दिन प्रतिदिन की विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया। साथ ही आगामी एक से पांच अप्रैल तक आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले में शामिल होने का भी निमंत्रण दिया।

इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) बैच 2021 के प्रोबेशनर अधिकारी ईशांत जसवाल, विजय वर्धन व नेत्रा मेती जबकि हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) बैच 2022 के प्रोबेशनर अधिकारी अभिषेक बरवाल, दीक्षित राणा, विपन ठाकुर, चिराग शर्मा, अमनदीप सिंह, कुनिका व पूजा अधिकारी शामिल रहे। इस मौके पर तहसीलदार जोगिन्दर नगर डॉ. मुकुल शर्मा तथा तहसीलदार आरटीआई हरदयाल सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *