राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान आयोजित होंगी विभिन्न खेल स्पर्धाएं

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़

जोगिन्दर नगर, 26 मार्च

जोगिंदर नगर में 1 से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला के दौरान विभिन्न खेल स्पर्धाओं का भी आयोजन किया जाएगा। जिनके लिए भाग लेने वाली टीमें 31 मार्च तक खेल प्रतियोगिता के समन्वयक प्रधानाचार्य गर्ल्स स्कूल जोगिन्दर नगर के पास अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रतियोगिता आयोजन से एक घंटा पूर्व तक अपना पंजीकरण करवा सकेंगे।

मेला के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं को लेकर आयोजित एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि मेला अवधि के दौरान मैराथन, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी तथा खो-खो प्रतियोगिताएं महिला व पुरूष वर्ग में करवाई जाएंगी। मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन एक अप्रैल को जबकि वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी व खो-खो का आयोजन 2, 3 व 4 अप्रैल को होगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि मैराथन का आयोजन एक अप्रैल को प्रात: आठ बजे से किया जाएगा। जिसमें पुरूषों के लिए 14 किलोमीटर, महिलाओं के लिए 10 किलोमीटर तथा अंडर 14 लडक़े व अंडर 16 लड़कियां के लिए 3 किलोमीटर शामिल हैं। मैराथन पुरूष व महिला वर्ग में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: 71 सौ, 61 सौ तथा 51 सौ रूपये इनाम दिया जाएगा। साथ ही पहले 13 स्थान प्राप्त करने वालों को एक-एक हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इसी तरह अंडर-14 लडक़े व अंडर-16 लड़कियों के वर्ग में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: 41 सौ, 31 सौ तथा 21 सौ रूपये की नकद इनामी राशि प्रदान की जाएगी। जबकि पहले 13 स्थान प्राप्त करने वालों को भी एक-एक हजार रुपये दिये जाएंगे।

मैराथन प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण एक अप्रैल को प्रात: सात बजे तक प्रतियोगिता स्थल में ही करवाया जा सकता है। उन्होने बताया कि वॉलीबॉल पुरुष वर्ग प्रतियोगिता के लिए 600 रुपये, महिला वर्ग के लिए 300 रुपये, कबड्डी पुरुष वर्ग के लिए 500 रुपये तथा महिला वर्ग के लिए भी 500 रुपये पंजीकरण फीस रखी गई है। खो-खो पुरूष व महिला वर्ग के लिए पंजीकरण शुल्क 450 रूपये, बैडमिंटन पुरूष व महिला एकल व डबल वर्ग के लिए क्रमश: एक सौ व दो सौ रूपये पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि वॉलीबॉल,उन्होने बताया कि वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो व बैडमिंटन अंडर-14 लडक़े व लड़कियों के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

एसडीएम ने बताया कि वॉलीबॉल पुरूष वर्ग प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता को क्रमश: 25 हजार व 18 हजार रूपये, महिला टीमों को 81 सौ व 51 सौ रूपये तथा अंडर-14 के विजेता व उपविजेता टीमों को 31सौ व 21 सौ रूपये की इनामी राशि दी जाएगी। इसी तरह कबड्डी पुरूष व महिला वर्ग में विजेता व उपविजेता टीमों को क्रमश: 81 सौ व 51 सौ रूपये, अंडर-14 लडक़े व लड़कियों के लिए 41 सौ व 31 सौ रूपये की इनामी राशि दी जाएगी। खो-खो प्रतियोगिता के विजेता व उप विजेता टीमों को क्रमश: 51 सौ व 31 सौ रूपये की इनामी राशि दी जाएगी।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरूष व महिला वर्ग सिंगल व डबल विजेता व उप विजेताओं को क्रमश: 51 सौ व 35 सौ रूपये जबकि वैटरन विजेता व उपविजेता को 41 सौ व 31 सौ रूपये तथा अंडर-14 लडक़े व लड़कियों के विजेता व उपविजेताओं को 31 सौ व 21 सौ रूपये की नकद इनामी राशि दी जाएगी।
उन्होने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली इच्छुक टीमें 31 मार्च तक अपना पंजीकरण प्रधानाचार्य राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर डॉ. सुनील ठाकुर के पास करवा सकते हैं। डॉ. सुनील ठाकुर का मोबाइल नम्बर 94180-56033 है। इसके अतिरिक्त मनोहर ठाकुर डीपीई 94182-20290 व उमेश कुमार पीईटी 70181-26019 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

बैठक में खेल समिति के संयोजक डॉ. सुनील ठाकुर, कोच गोपाल ठाकुर, मनोहर ठाकुर, उमेश कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *