सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू
प्रदेश सरकार ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानमशी जिला कुल्लू की संस्था प्रबंधन समिति का पुनर्गठन कर सेस राम चौधरी को संस्थान प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया है, जबकि प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई शमशी सदस्य सचिव होंगे।
समिति में किशन ठाकुर अध्यक्ष पार्वती वैली होटल एसोसिएशन, डोले राम प्रधान ग्राम पंचायत शीली राजगीरी, लता शर्मा पूर्व सदस्य नगर पंचायत भुंटर, वीरेंद्र सूद अध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र शमशी को गैर सरकारी सदस्य तथा जिला रोजगार अधिकारी व वोकेशनल एवं इलेक्ट्रॉनिक प्रशिक्षण दस्तावेज़ सुंदरनगर के प्रतिनिधि को सरकारी सदस्य मनोनीत है।
प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक अन्य सूचना राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू की औद्योगिक प्रबंधन समिति (आईएमसी) का भी पुनर्गठन कर मदन लाल सूद को समिति के अध्यक्ष मनोनीत किया जाता है तथा राजकीय आईटीआई कुल्लू के प्रधान सचिव सदस्य सचिव होंगे।
समिति में गोपाल सिंह प्रधान ग्राम पंचायत बंदल, शेर सिंह प्रधान ग्राम पंचायत रॉकी, दयाल सिंह व ऊष्मज शर्मा को गैर सरकारी सदस्य और जिला रोजगार अधिकारी और प्राथमिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुल्लू, समूह पर्यवेक्षक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू, राजकीय प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू छात्रों के प्रतिनिधि या राज्य निदेशालय के प्रतिनिधि सरकारी सदस्य के रूप में मनोनीत किए गए हैं।
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने सेस राम चौधरी और मदनलाल सूद को संस्थान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोनीत करने पर बधाई दी है। उन्होंने दोनों समिति के लिए मनोनीत गैर-सरकारी सदस्यों को भी बधाई दी है।
सेस राम चौधरी और मदनलाल सूद ने सदस्य सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुख्य कार्यभार सचिव ऊर्जा, पर्यटन वन व परिवहन सुंदर सिंह की संस्था प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोनीत करने के लिए आभार ब्यक्त किया।