
सुरभि न्यूज़
सी आर शर्मा, आनी
कुल्लू जिला का दुर्गम क्षेत्र बागा सराहन जल्द ही विश्व मानचित्र पर अपनी जगह बनाएगा। प्रदेश की व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार बागा सराहन में पर्यटन के पंख लगाएगी।
आउटर सराज के बागा सराहन को इनर सराज के बठाहड़ से जोड़ने के लिए जल्द ही सरकार ब्राइडल पाथ का निर्माण करने जा रही है। जिसके लिए एक जून को शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया है।
ब्राइडल पाथ का शिलान्यास कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष कुल्लू बीएस ठाकुर तथा बीडीसी सदस्य लज्जा राम कायथ करेंगे।
सोमवार को कुल्लू में हुई बैठक में सीपीएस सुंदर ठाकुर ने बागा सराहन से बिश्लेउ जोत तक ब्राइडल पाथ का शीघ्र निर्माणकार्य करने के निर्देश दिए हैं।
बीडीसी सदस्य लज्जा राम कायथ ने बताया कि बीते 11 मई को अपने पहले बागा सराहन दौरे के दौरान सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने बिश्लेउ जोत तक ब्राइडल पाथ निर्माण करने की घोषणा की थी जिसका सर्वे मात्र चार दिनों के भीतर वन विभाग व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा किया गया।
लेकिन अब कागजी कार्यवाही हो चुकी है जिसके चलते अब एक जून को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर बुद्धि सिंह इस पाथ की आधारशिला रखेंगे।
उन्होंने बताया कि इस पाथ निर्माण के लिए सीपीएस सुंदर ठाकुर ने 25 लाख रुपए की घोषणा की थी जो वन विभाग की कैम्पा योजना के स्वीकृत भी कर दी है। पाथ निर्माण के लिए कुछ औपचारिकताएं रह गई थी जिसे अब पूरा कर दिया गया है।
ब्राइडल पाथ निर्माण से एक ओर जहां आउटर और इनर सराज सड़क मार्ग से जुड़ेंगे तो दूसरी ओर पर्यटन को भी पंख लगेंगे। ब्राइडल पाथ निर्माण से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के द्वार खुलेंगे इसके अलावा बागा सराहन विश्व मानचित्र पर भी अपनी धाक जमाएगा। उन्होंने बताया कि ब्राइडल पाथ का निर्माण कार्य इस साल के अंत तक पूरा किया जाएगा।