सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
कुल्लू 31 मई
कुल्लू जिले में प्राकृतिक खेती ,खुशहाल किसान योजना के तहत खर्च किये जायेगे 47.41 लाख रुपये। कृषि विभाग आत्मा परियोजना के तहत प्राकृतिक खेती खुशहाल योजना के अंतर्गत कुल्लू जिले में विभिन्न विकास खंडों में 60 स्थानों पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करेगा। जिसमें कुल्लू जिले के 1800 किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां आत्मा परियोजना के निदेशक डॉ बलबीर सिंह ठाकुर ने दी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले मे के विभिन्न हिस्सों में 10 जागरूकता शिविर आयोजित कर 1000 किसानों को प्राकृतिक खेती के बारे जागरूक करने का लक्ष्य रखा गया। उन्होंने कहा कि जिले कि सभी 235 ग्राम पंचायतों में प्राकृतिक खेती मॉडल स्थापित करने का भी लक्ष्य रखा गया है।
डॉ बलवीर ने कहा कि कुल्लू जिले में वर्तमान में लगभग 11842 किसानो द्वारा लगभग 1244 हेक्टेयर क्षेत्र मे प्राकृतिक खेती की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष में खरीप फ़सल के दौरान 3500 एकड़ क्षेत्र व रवि फसल के दौरान 3000 एकड़ जमीन को प्राकृतिक खेती के तहत लाने का भी लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसी वित्त वर्ष के दौरान 20 किसानों को अनुदान दरों पर स्वदेशी नस्ल की गाएं खरीदने,1800 ड्रम अनुदान दरों पर प्रदान करने के लिए 4 लाख रुपये, 50 किसानों को गौशाला के फर्श को पक्का करने व संसाधन भंडार पर अनुदान देने का लक्ष्य रखा गया है।