सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 21 सितम्बर
एसडीएम जोगिन्दर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने बुधवार देर सांय उपमंडल की ग्राम पंचायत रोपा पधर के गांव बनेहड़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारी बरसात के कारण बेघर हुए दो परिवारों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
इस बीच एसडीएम ने प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से मिली आर्थिक सहायता एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। प्रभावित परिजनों ने बताया कि सरकार की ओर उन्हे 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति परिवार आर्थिक मदद उनके बैंक खातों में पहुंच चुकी है। साथ ही प्रशासन की ओर से तिरपाल भी उपलब्ध करवाए गए हैं।
पिछले दिनों भारी बरसात के कारण बनेहड़ गांव के तेज राम व संजय कुमार के रिहायशी मकानों को भूस्खलन के चलते भारी नुकसान हुआ है तथा इन दोनों परिवारों को गांव के दूसरे लोगों के घरों में शरण लेनी पड़ी है।
एसडीएम के.के.शर्मा ने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि सरकार की ओर से मिलने वाली हर संभव मदद उन तक पहुंचाई जाएगी। साथ ही कहा यदि उन्हे राशन सहित अन्य किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं।
भूस्खलन को रोकने के लिए मनरेगा के तहत सुरक्षा दीवार निर्मित करने को शेल्फ स्वीकृत कर दिया गया है तथा जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इस मौके पर कानूनगो संजय शर्मा, पटवारी रीता देवी भी मौजूद रहीं।