सुरभि न्यूज ब्यूरो
कुल्लू, 21 सितंबर
मुख्य संसदीय सचिव ने आज अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान रथ ग्राउंड, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के निकट हिडम्बा माता के बैठने के स्थान, प्रदर्शनी मैदान, खेल मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद कुल्लू व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इन स्थलों पर किये जा रहे कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।
पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि इस वर्ष कुल्लू दशहरा का आयोजन भव्यता के साथ किया जाएगा। सीपीएस ने कहा कि 24 अक्टूबर 2023 को शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा समिति की बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें सभी सरकारी तथा गैर सरकारी सदस्य भाग लेंगे। इस दिन बैठक बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरे के कर्टेन रेजर भी जारी करंगे।

दशहरे के समापन पर 30 अक्टूबर को कुल्लू कार्निवाल में कुल्लू जिले की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की झलक देखने को मिलेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी दो स्थानों लाल चंद प्रार्थी कला केंद्र व प्रदर्शनी ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे इसलिए प्रदर्शनी ग्राउंड में नया मंच बनाया जाएगा।