रम्बी गाँव में सड़क पहुंचने पर ग्रामीणों ने जताया स्थानीय विधायक का आभार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, कुल्लू।l

सड़कें_विकास_की_स्वर्ण-रेखा, इस कड़ी में एक और बड़ी आबादी वाला गाँव जुड़ गया है। लगभग चार बर्षों के निर्माण कार्य के पश्चात कलवारी पंचायत के रम्बी गाँव में बहुप्रतिक्षित सड़क सुविधा गाँव के द्वार पहुंच गई है। सड़क सुविधा से जुड़ जाने से लगभग ढाई सौ की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा। प्रधान पंचायत कलवारी प्रेमलता व पूर्व पंच रम्बी दलीप सिंह आदि ग्रामीणों ने सड़क मे रम्बी गाँव पहुंचने पर स्थानीय विधायक सुरेन्द्र शौरी का आभार जताया है। आज से लगभग ढाई साल पहले सड़क निर्माण कार्य पर गाँव से लगभग 2km पहले ही स्थानीय ग्रामीण के प्रभावित होने पर कोर्ट स्टे लगा दिया गया था। जिस कारण इस सड़क का निर्माण कार्य पिछ्ले ढाई बर्ष से रुका हुआ था। पांच माह पूर्व ही, विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र सुरेन्द्र शौरी ने मध्यस्ता करते हुए इस सड़क के निर्माण कार्य को पुन: शुरू करवाने का रास्ता सुझाया था व ग्रामीणों की पहल पर मध्यस्ता करते हुए सड़क के रुके निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने में कामयाबी हासिल की थी। युवा विधायक द्वारा व्यक्तिगत तौर पर की गई इस पहल से स्थानीय ग्रामीणों में आपसी सदभावना का संचार हुआ है। विधायक बंजार से हुई बातचीत में उन्होनें कहा कि पूरी विधानसभा में उन्होनें हर गाँव को सड़क से जोड़ने के लिए यथासंभव प्रयास किये हैं। कलवारी पंचायत में ही नघार गाँव के लिए भी चल्याली गाँव से सड़क को 2021-22 के वित्त बर्ष में लोक निर्माण विभाग के बजट में डाल दिया गया है व इस गाँव को भी जल्द सड़क से जोड़ने के लिये दस्तावेजी प्रक्रिया को तेज गति से आगे बढ़ाया जाएगा ।