कुल्लू शहर में बेहतर कार्य करने के साथ स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका अदा करेगी नगर परिषद:गोपाल कृष्ण महंत

Listen to this article

 

सुरभि न्यूज़, कुल्लू।
नई नगर परिषद बनने के बाद गत दिवस को हुई नगर परिषद की पहली बैठक में सभी वार्डों के पार्षदों ने भाग लिया। वहीं, दूसरी बार अध्यक्ष बने गोपाल कृष्ण मंहत ने भी यहां सबसे पहले जहां सभी पार्षदों का स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सभी एक जुटहोकर अपने अपने वार्ड के लिए विकास कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि भले ही कोई किसी भी विचारधारा से हो, लेकिन नगर परिषद के अंदर किसी तरह की राजनीति नहीं होगी। वह सभी को साथ लेकर शहर में बेहतर कार्य करने के साथ-साथ शहर को स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगे। वहीं, उन्होंने नगर परिषद कुल्लू की ओर से हर वार्ड में अमृत योजना के तहत विकास कार्य जो चल रहे हैं। उनकी विस्तार से चर्चा की। नगर परिषद के वार्ड सदस्यों को शहर में चल रहे कार्यों की सूची भी प्रदान की।

वार्ड सदस्यों को कहा गया है कि वे अपने वार्ड में देखें कि कौन से कार्य पूरे और अधूरे रह गए हैं, ताकि उनमें और तेजी ला सके। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू ने बैठक में तय किया है कि अगले पांच सालों के अंदर शहर के हर घर को पानी, सीवरेज कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। इसके साथ पानी का मीटर लगाना भी अनिवार्य होगा। नगर परिषद अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि नगर परिषद की पहली बैठक में नगर परिषद की आय बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई है। नगर परिषद की आय वर्तमान में 14 लाख और खर्चा 37 लाख रुपए हैं। आने वाले समय में नगर परिषद कैसे अपनी आय को बढ़ाएगी। इसके लिए सदस्यों से सुझाव मांगे गए हैं। इन्हें सदस्यों की ओर से अगली बैठक में पेश किया जाएगा। गोपाल कृष्ण महंत ने बताया कि इसके साथ बैठक में पीपल जातर मेला भी इस साल धूमधाम से मनाया जाएग, जिसे लेकर भी चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन को भी लिखा जाएगा और उपायुक्त से अनुमति के बाद पीपल मेला आयोजित होगा। वहीं, उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
कई पार्षदों ने शहर की सफाई व्यवस्था पर अंसतोष जताया है, जिसके लिए वार्डों में एक वार्ड सभा का भी आयोजन होगा। इसके साथ सर्वप्रथम बैठक में पुराने कार्यों पर भी चर्चा की गई, जहां पर हनुमान मंदिर में लगने वाली सुरक्षा दीवार को लेकर भी पार्षदों को अवगत करवाया गया, जहां पर बताया गया कि पिछले कार्यकाल में दो लाख सेंक्शन किए गए थे। टेंडर भी लगाए गए हैं, ताकि पानी भरने पर किसी तरह का नुकसान फिर न हो सके और कार्य तेजी से हो सके। वहीं, यह भी ईओ ने बैठक में जानकारी दी कि इस कार्य पर चार लाख से अधिक बजट खर्च होगा। क्योंकि सुरक्षा दीवार को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं, वार्ड-1 के पार्षद एवं उपाध्यक्ष आशा महंत ने सुरक्षा दीवार के कार्य को तेजी से करने की बात कही। इस दौरान नगर परिषद की उपाध्यक्ष आशा मंहत, कुब्जा ठाकुर, दानवेंद्र सिंह, शालिनी राय, अमीना राजगौर, निर्मला देवी, उमा पाल, राजकुमार, राजेश ठाकुर, चंदनप्रेमी सहित ईओ बीआर नेगी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।