सरवरी में मनाया जा रहा दो दिवसीय शिवरात्री मेला मेले के समाापन करेगें पुर्व सांसद महेशवर सिंह

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, कुल्लू ।
कुल्लू स्थित सरवरी में दो दिवसीय शिवरात्रि मेला बड़े हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। यह मेला लगातार दो दिनों तक इस मेले का आयोजन किया जाता है। इस मेले में मुख्य तौर पर संगम महादेव के आशीर्वाद से इस मेले का आयोजन होता है। वहीं इस दौरान शिवराड़ी नारायण, पंचवीर, घटोत्कच, बंनशीरा, आदि देवी-देवता इस मेले में शिरकत करते हैं। वही इन देवतां का महामिलन भूतनाथ के शिव मंदिर में शिवरात्री के दिन होता है। भूतनाथ मंदिर कमेटी ने इन देवताओं का भव्य स्वागत किया जाता है। सभी देवता भूतनाथ मंदिर में दो दिनों तक रहेंगे। इनका पूरा खर्चा मेला कमेटी भूतनाथ के द्वारा किया जाता है। और इस मेले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का भी आयोजन मंदिर कमेटी के द्वारा आयोजित की जाता है। बताया जा रहा है कि यह मेला जिला कुल्लू का सबसे पुराना मेला है, सन 1963 से 65 तक इस मेले में लगभग दो दर्जन से अधिक दुकानें भी लगती थी वही धीरे-धीरे यह मेला लुप्त होने की कगार पर था। तो इस मेले को बचाने के लिए भूतनाथ मंदिर कमेटी आगे आई।तव से ये कमेटी इस मेले का आयोजन करता आ रहा है। जिसे यह मेला साल भर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है और लोक नृत्य भी की प्रस्तुति भी की झलक देखने को मिलती है।वहीं श्रद्वालुओं के लिए चाय व हलवा को भी आयोजन मेला कमेटी के द्वारा किया जाता है।
वीओ-मेला कमेटी के प्रधान दानविंद सिंह ने बताया कि शिवरात्रि मेला काफी समय से बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। उन्होनेे बताया कि दो दिवसीय शिवरात्रि मेला वर्षों उदास के साथ सरवरी के शिव पार्क में आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह कुल्लू का सबसे प्राचीन मेला है। उन्होंने बताया कि पहले इस मेले में संगम मांदेवे ही आते थे अब कई वर्षों से देवताओं के आने में बढौतरी हुई है उन्होंने कहा कि प्राचीन देवता जिसको फागु देवता को भी इस मेल में बुलाया गया है उसके साथ दे ध्रुव ऋर्षि आखाड़ा बाजार से आए हैं। मेले के समापपन अवसर पर पुर्व सांसद व पुर्व विधायक इस मेले का समाापन भी करेगें।