सुरभि न्यूज़, बंजार।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड बंजार जिला कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) ने खंड अध्यक्ष जीवन सिंह संधू की अध्यक्षता में प्रारंभिक और उच्च शिक्षा का क्लस्टर क्लब करने का विरोध बारे, माननीय विधायक श्री सुरेंद्र शौरी सभा क्षेत्र बंजार को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन सौंपने के बाद राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड बंजार के अध्यक्ष जीवन सिंह संधू और महासचिव लाल सिंह संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ,नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों को प्रधानाचार्य के अधीन क्लस्टर बनाने का पुरजोर विरोध करता है। शिक्षक संघ मांग करता है कि प्राथमिक शिक्षा ढांचे से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाए। केंद्रीय मुख्य शिक्षकों के अधीन बने हुए क्लस्टर सराहनीय कार्य कर रहे हैं इसलिए उन्हें यथावत रखा जाए।प्राथमिक क्लस्टर को उच्च शिक्षा क्लस्टर के अधीन करने से विभागीय स्तर पर हमेशा जहां पर परस्पर तनाव की स्थिति बनी रहेगी। वहीं मोनिरिटिंग के संबंध में प्राथमिक शिक्षकों और उच्च पाठशालाओं के शिक्षकों में परस्पर सहयोग और तालमेल का अभाव बना रहेगा। जिसके कारण प्राथमिक पाठशाला में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के शिक्षा ग्रहण करने की स्वयतता व स्वतंत्रता पर दुर्गामी दुष्परिणाम प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना बनी रहेगी तथा विभागीय कार्यप्रणाली बाधित होगी।इसलिए पूर्व प्राथमिक से पंचम कक्षा तक प्राथमिक शिक्षक,मुख्य शिक्षक, केंद्र मुख्य शिक्षक व खंड शिक्षा अधिकारी ही शिक्षण और संचालन हेतु अधिकृत रखें जाए अर्थात पूर्व से संचालित प्राथमिक के क्लस्टर यथावत रखा जाए । राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड बंजार जिला कुल्लू (हि०प्र०) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अधीन प्राथमिक ढांचे को नियोजित करने का विरोध करता है। यदि सरकार प्राथमिक ढांचे को वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अधीन जबरदस्ती नियोजन कर थोपने का प्रयास करती है तो राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ किसी भी हद तक जाने का गुरेज नहीं करेगा। अतः नियोजन प्रक्रिया के दौरान इस समस्या का निराकरण कर दिया जाए जिससे प्राथमिक शिक्षक संघ विरोध का कड़ा निर्णय लेने के लिए मजबूर न होना पड़े जिसके लिए सरकार और विभाग उतरदायी होगा । प्रतिनिधिमंडल में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बंजार श्रीमती किरण कुमारी कुमारी,खंड अध्यक्ष जीवन सिंह संधू , खंड महासचिव लाल सिंह ,जिला महासचिव बिहारी लाल परमार, अश्वनी नेगी,अमर सिंह, उषा ठाकुर, टिकम राम ,शशिकला,मोरमा देवी, रामेश्वरी ठाकुर, गाफे राम, दलीप सिंह,बालकृष्ण,डोला शर्मा, मोहन लाल वर्मा,अशोक कुमार, हेतराम भारती , सीमा सागर, मीनाक्षी सागर, दीपिका, महावीर सिंह, टेक सिंह, जितेंद्र कुमार , महेश्वर नेगी, तेजा सिंह, कुर्मदत, रामकृष्ण ,बेलीराम, किशोर कुमार, जीत राम, अजय कुमार, प्यारे राम ,चुनी लाल, नरोतम सिंह,मोहन लाल , कुलदीप ठाकुर ,मोहन लाल ठाकुर,विनोद ठाकुर, पूर्णिमा ,किरणबाला ,कमलेश कुमार और दौलत सिंह मौजूद थे।