किसी भी बैंक के ग्राहक डाकघर से निकाल सकते हैं जमा राशि । छुटी के दिन भी डाकघर में जा कर ग्रहक पैसे का कर सकते है लेनदेन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, सैंज(सुमन पालसरा)

देश में अब दौर बदल चुका है जब डाकघरों में केवल चिठियो का आदान-प्रदान करने का लाभ मिलता था सरकार और बिभाग ने डाक विभाग की कायाकल्प करके आज इस विभाग को किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से कम नहीं रखा है बल्कि चार कदम राष्ट्रहित बैंकों से आगे पहुँचा दिया है ऐसा इसलिए है कि अगर आपको बैंक में जमा राशि एकाएक चाहिए और आप एटीएम तथा बैंक से दूर है या वंचित है तो आप घबराएं नहीं डाक विभाग आपका इस घड़ी में मददगार साबित हो रहा है दरअसल जिन दिनों में बैंक बंद होते हैं उन दिनों में डाक विभाग मैं किसी भी बैंक के उपभोक्ता अपने आधार कार्ड के जरिए बैंक में जमा पूंजी से दस हजार रुपए की निकासी कर सकते हैं इसके लिए पहली अनिवार्यता आपका बैंक खाता आधार से जुड़ा हो और स्वयं पैसे डाक घर जाकर प्राप्त कर रहे हो। डाक निरीक्षक  मुख्य डाकघर  कुल्लू राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे और चौथे शनिवार को  बैंक में छुट्टी होने पर  किसी भी डाकघर से अपना पैसा  जमा निकाल सकते हैं ।
डाक विभाग किसी भी बैंक ग्राहक को उसके खाते में जमा राशि से दस हजार निकाल कर दे रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इस सुविधा का अधिक लाभ हो रहा है सप्ताह के 6 दिन खुलने वाले डाकघर में आप अपने बैंक खाते से जमा राशि निकाल सकते हैं दूसरा इसका लाभ वैसे ग्राहकों को भी है जिन्हें अपने बैंक के लिए कई किलोमीटर दूर का सफर तय करना पड़ता है और बैंक पहुंचकर लंबी लाइनों में लगकर बैंक से अपनी राशि निकालनी पड़ती है ऐसे ग्राहक चाहे किसी भी बैंक के हो वह अपने नजदीकी छोटे से छोटे डाकघर से भी अपने जमा पूंजी में से रकम निकाल सकते है
कोरोना संकट में भी मददगार बना डाक विभाग
कोरोना काल में जब सब कुछ बंद था बैंक मात्र 2 घंटे के लिए खुले रहते थे और वहां पहुंचना ग्राहकों के लिए खतरे से खाली नहीं था इन हालातों में डाक विभाग ने जिला के तमाम बुढ़ापा पेंशन विधवा पेंशन अपंग पेंशन धारकों को घर-घर जाकर पेंशन का भुगतान किया था जो एक बहुत ही सराहनीय कदम डाक विभाग का रहा है इसके अतिरिक्त डाक विभाग ने लोगों की जरूरतों को घर में ही पूरा किया।

जिला में 151 डाकघर
कुल्लू जिला में लगभग 151 डाकघर है जिनकी पहुंच जिला के हर एक गांव तक है बैंक की हठताल के चलते घबराने की कोई जरूरत नही है अगर कोई ग्रामीण पैसे निकालना चाहता है तो नजदीक नजदीकी डाकघर में निकाल सकता है।
डाकघर में बेशक आपका पहले कभी खाता हो या ना हो फिर भी आप अपने किसी भी आधार से जुड़े बैंक खाते से किसी भी डाकघर में पहुंचकर अपने बैंक खाते से 1 दिन में 10000 तक जमा राशि से निकासी निकाल सकते हैं!