राष्ट्रीय स्तर की 27 से 29 मार्च तक लाहौल में स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बैठक, कमेटियों का गठन।

Listen to this article

क्रमांक 03 /25/2021
सुरभि न्यूज़, केलांग।

‘स्नो फ़ेस्टिवल ‘ के अंतर्गत लाहौल घाटी में राष्ट्रीय स्तर की  स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर
उपायुक्त पंकज राय की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई।  इसमें हिमाचल विंटर स्पोर्ट्स असोसिसशन के प्रधान लुदर ठाकुर व महासचिव  जगत सहित कई स्थानीय अडवेंचर क्लबों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि  आगामी 27 से 29 मार्च तक लाहौल में, राष्ट्रीय स्तर की  स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के लगभग 150 स्कीयर्स भाग लेंगे।इसके  सुचारू आयोजन को लेकर  विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की  स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन से ज़िले की पहचान विश्वस्तरीय स्कीइंग साइट के रूप में स्थापित होगी।साथ ही आने वाले समय में युवाओं में विन्टर स्पोर्ट्स के प्रति रुचि बढ़ेगी।इस अवसर पर सहायक आययुक्त राजेश भण्डारी सहित, अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।