23वीं सूत्रधार होली संध्या की तैयारियां जोरो-शोरो से

Listen to this article

सुरभि  न्यूज़, कुल्लू ।

दिनों सूत्रधार कला संगम कुल्लू के सूत्रधार भवन में 23वीं सूत्रधार होली संध्या को लेकर बड़ी जोरो-शोरो से तैयारियां चली हुई है | सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी होली से पूर्व होली पर आधारित गीत-संगीत से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम 23वीं सूत्रधार होली संध्या के रूप में 21 मार्च 2021 रविवार को सायं 06:30 से रात्रि 10 बजे तक देवसदन कुल्लू में मनाया जाना निश्चित हुआ है | इस 23वीं सूत्रधार होली संध्या के सफल आयोजन हेतु आज सूत्रधार भवन कुल्लू के कार्यालय में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई | संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन ने बतलाया कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से स्वर्णिम हिमाचल के प्रति समर्पित रहेगा | इस विशेष कार्यक्रम में श्री गोबिंद सिंह ठाकुर माननीय शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री हिमाचल सरकार मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगें तथा श्री विपिन खट्टर कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगें| बैठक में यह तय किया गया कि यह रंगारंग कार्यक्रम सभी कला प्रेमियों के स्वस्थ मनोरजन के लिए निशुल्क रहेगा | बैठक में संस्था अध्यक्ष दिनेश सेन सहित वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, महासचिव सुंदर श्याम, वित्त सचिव विजय गोएल, प्रैस सचिव राजेश शानू, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, सचिव मोनिका सागर, मंजुलता शर्मा व सुदेश कुमार, भण्डार प्रभारी तिलक राज, संगीत सहप्रभारी प्रदीप कपूर व यशोदा शर्मा, वित्त सहसचिव जोगेंद्र ठाकुर, लोकनृत्य सहप्रभारी सीमा शर्मा, प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्यासागर, प्रबन्धक उत्तम चन्द तथा सहयोगी हरीश कुमार उपस्थित रहे|