इंटक प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 21 मार्च को हमीरपुर में होगी, इंटक के चुनाव बारे होगी चर्चा- डीआर जोशी

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, मनाली।
इंटक की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हमीरपुर के नाल्टी में पाइन ब्यू मैरिज पैलेस में 21 मार्च को होगी। जानकारी देते हुए इंटक के प्रदेश प्रवक्ता डीआर जोशी ने बताया कि इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे। जोशी ने कहा कि इंटक के चुनाव बारे चर्चा की जाएगी और तिथि भी निर्धारित की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानूनों में किए जा रहे संशोधनों, न्यूनतम मजदूरी, वेतन आयोग बारे करने, पुरानी पेंशन बहाली सहित हिमाचल में कर्मचारियों व मजदूरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। बैठक में इंटक से संबंधित विभिन्न संगठनों के प्रांतीय प्रधान, एवं जिलाअध्यक्षों सहित प्रदेश भर के डेलीगेट हाजिर रहेंगे।