सुरभि न्यूज़, कुल्लूू।
यूट्यूब में कुल्लू की संस्कृति व पुराने लोक गीतों को चार चांद लगाने वाले युवा प्रसिद्ध हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत ने शनिवार को एक सादे समारोह में यूट्यूब चैनल आई सुर स्टूडियो में कुलवी गाना तारा लाड़िये रिलीज किया। आई सुर स्टूडियो के डायरेक्टर सुरेश सुर ने कहा कि इस गाने की शूटिंग मनाली के ऐतिहासिक गांव जाणा में हुई । हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत ने कहा कि इस गाने में पारंपारिक वेशभूषा जाणा गांव के काष्ठकुणी शैली के मकानों के अलावा सेब के बगीचे व विश्व पर्यटन स्थल मनाली के मनोरम सुंदर स्थानों पर इस गाने की शूटिंग हुई है। इस गाने में प्रसिद्ध मॉडल प्रतीक्षा ठाकुर तथा नन्ही अदाकारा काव्या वर्मा ने भी बहुत अच्छा अभिनय निभाया है । इंद्र ने कहा कि यह गाना हिमाचली लोक गायक धर्मेंद्र शर्मा द्वारा गाया गया है और इस गाने को हिमाचली लोक कलाकार कृष्णा ठाकुर द्वारा लिखा गया है और हिमाचल प्रदेश के सुप्रसिद्ध संगीतकार सोमदत्त कश्यप ने इसमें संगीत दिया है ।उन्होंने कहा कि कुल्लू के जाने-माने लोक गायक धर्मेंद्र शर्मा की सहमति से इस गाने को मुझे दोबारा गाने का मौका मिला। जो लोगों को बेहद पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि इस गाने में प्रेमिका के पहनावे, उसकी हंसी का वर्णन किया है और यहां तक की गाने के माध्यम से भी उसे शादी करने का न्योता तक दिया है। हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत ने बताया कि इससे पूर्व का गाना लाड़ी शाऊणी भाग 3 को देश व प्रदेश के संगीत प्रेमियों ने बहुत प्यार दिया है जिसे 9लाख से ज्यादा लोगों ने देखा व पसंद किया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि वह इस गाने को संगीत प्रेमी बेहद पंसद व आशीर्वाद देंगे।
2021-03-21