राजकीय बहु तकनीकी बहु तकनीकी संस्थान कुल्लू स्थित सेउबाग द्वारा राष्ट्रीय औद्योगिक संस्थान हमीरपुर के साथ एमओयू किया साइन 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, कुल्लू।

कुल्लू के साथ लगते सेउबाग में स्तिथ राजकीय बहु तकनीकी बहु तकनीकी संस्थान द्वारा प्रदेश के एक बहू प्रतिष्ठित संस्थान राष्ट्रीय औद्योगिक संस्थान हमीरपुर के साथ एमओयू साइन किया है जो एम ओ यू प्रशिक्षण में गुणवत्ता तथा पाठ्यक्रम में विशेषता क्वालिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम और विशेषज्ञ व्याख्यानो के आदान प्रदान हेतु किया गया है जोकि संस्थान के प्रधानाचार्य देशराज शर्मा तथा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निर्देशक प्रोफ़ेसर ललित अवस्थी के बीच हमीरपुर में हस्ताक्षरित किया गया है इससे संस्थान की फैकल्टी व छात्रों के हित लावा वन लाभान्वित होंगे दूसरा एमओयू संस्थान द्वारा मैंसरज एन के सी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड बजौरा जिला कुल्लू के साथ साइन किया गया है जो कि फोरलेन के निर्माण का कार्य बनाला से लेकर रामशिला कुल्लू कर रही है जिससे संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों को निर्माण तथा निर्माण संबंधी अन्य कार्यों का प्रयोग एक अनुभव प्राप्त होगा । तथा तीसरा एमओयू संस्थान द्वारा डीएसएल हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड दड़का जिला कुल्लू के साथ साइन किया गया है जो कि जल विद्युत परियोजना के कार्यों से जुड़ी हैं इससे संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को जल विद्युत उत्पादन तथा निष्पादन और अन्य प्रयोगिक कार्य संबंधी जानकारी दी जाएगी है।