सेना की खुली भर्ती में खेलकूद प्रमाण पत्र की वैद्यता 2 साल से हुई 3 साल, पात्र 15 अप्रैल तक करवा सकते है जमा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, कुल्लू।

भर्ती निदेशक मंडी कर्नल एम. राजाराजन ने सूचित किया है कि वर्ष 2020-21 की सेना की खुली भर्ती में खेलकूद प्रमाण पत्र की वैद्यता अब 2 साल से बढ़ाकर 3 साल के लिए कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों ने 01 मार्च से 12 मार्च, 2021 तक सीएच सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर हिमाचल प्रदेश के मैदान में आयोजित की गई सेना में खुली भर्ती में भाग लिया था और पास किया था, यदि उनकेे पास 01 मार्च, 2018 से 12 मार्च, 2021 के बीच की अवधि का खेलकूद प्रमाण पत्र है तो वे खेल प्रमाण पत्र में अधिकृत खेल महासंघ और यूथ सर्विसेज एंड स्पोर्टस शिमला से प्रतिहस्ताक्षरित  करवाकर एआरओ मंडी स्थित उनके कार्यालय में 15 अप्रैल, 2021 तक जमा करवा सकते हैं।