सराज पंचायत का दुर्गम गाँव बाल्ट जल्द ही सड़क से जुड़ेगा । गाड़ागुशैनी से बाल्ट तक सड़क की लंबाई है तीन किलोमीटर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, बंजार।
सड़कें विकास की स्वर्ण रेखा की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए बंजार विधानसभा क्षेत्र की सराज पंचायत का एक और दुर्गम गाँव बाल्ट भी जल्द ही सड़क से जुड़ने वाला है। दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी की जाकर बाल्ट गाँव के लिए सड़क का निर्माण कार्य शुरु हो चुका है। जल्द ही बाल्ट गाँव गाड़ागुशैनी से सड़क माध्यम से जुड़ जाएगा। विधायक बंजार विधानसभा क्षेत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि गाड़ागुशैनी से बाल्ट तक लगभग तीन किलोमीटर की लंबाई वाली सड़क का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए विधायक निधि से 4 लाख रु0 के बजट का प्रावधान किया गया है। इस सड़क को गाँव तक जल्द से जल्द पंहुचाया जाएगा व आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बजट का प्रावधान भी किया जाएगा। इसी पंचायत में डिमरचाड़ी से गशिनी सड़क का निर्माण कार्य भी लोक निर्माण विभाग के अधीन जोरों पर है। युवा विधायक ने कहा कि समूचे विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य जोरों पर है। हाल ही में वन विभाग से दर्जनों सड़क निर्माण कार्यों के लिए अनापत्ति प्राप्त हुई हैं। प्राथमिकता के आधार पर इन निर्माण कार्यों के लिए बजट उपलब्ध करवाया जाकर जल्द ही इन प्रस्तावित सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरु कर दिया जाएगा। विधायक द्वारा इस सड़क के निर्माण के लिए त्वरित रुप से विधायक निधि से बजट उपलब्ध करवाने के लिये सराज पंचायत प्रधान विमला देवी, उप प्रधान हंसराज, पंच मान दासी, ग्रामवासी रती राम, हंसराज नरेश, संजय, देवेंद्र, प्रकाश, खूब राम, भरत, मंगत राम, रेनू देवी, बबली देवी, रूमा देवी आदि ने युवा विधायक सुरेन्द्र शौरी का आभार प्रकट किया है।