सुरभि न्यूज़, केलांग।
सप्ताह भर के दौरे के दूसरे दिन उदयपुर पहुंचे केबिनेट मन्त्री डॉ राममलाल मारकंडेय ने उदयपुर में साडा कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की।इसमें विभिन्न मदों पर समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि पुराने बसस्टैंड में पार्किंग का निर्माण करने हेतु तीन लाख पचास हज़ार रूपये की राशि लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी गई है, अब पार्किंग स्थल को समतल करने का कार्य शुरू होगा। डॉ मारकंडा ने बताया कि कूड़ा प्रबन्ध शुल्क के बारे में व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है कि कूड़ा व अन्य शुल्कों को बसूलने के सम्बंध में अगस्त माह से एक महीने का ट्रेक्टर किराया व्यापार मण्डल व एक महीने का साडा से दिया जाएगा। स्टेट बैंक उदयपुर तक रास्ते के साथ की नाली के ऊपर जाली लगाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है पुराना बस स्टैंड अस्पताल की गली में पानी निकासी हेतू 70 हज़ार खर्च किये गये हैं। साथ ही एस जे वी एन द्वारा उदयपुर में हाई मास्ट लाइट लगाई जाएगी तथा साडा विश्राम गृह निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाएगा। स्नो फ़ेस्टिवल में शिरकत करते हुए, कैबिनेट मन्त्री डॉ मारकंडा ज़िला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन केलांग में करेंगे।