डीपीई संघ विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले सदस्यों को किया निष्कासित

Listen to this article

 

सुरभि न्यूज़, कुल्लू।

जिला कुल्लू डीपीई संघ की बैठक ढालपुर में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवचंद ठाकुर के द्वारा की गई। बैठक से पहले संघ के पदाधिकारियों ने उच्च शिक्षा उपनिदेशक के साथ भी शिष्टाचार भेंट की तथा संघ की मांगों के बारे में भी अवगत करवाया। वहीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संघ विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले सदस्यों को निष्कासित किया जाए। सभी सदस्यों की सहमति के चलते डीपीई जय किशन, किशन राणा, सतीश कुमार, टेकचंद, कपिल देव और शिवदयाल को संघ की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया। जिला अध्यक्ष देव ठाकुर ने बताया कि यह निष्कासित सदस्य अब संघ के किसी भी प्रकार के सहायक नहीं रहेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्त डीपीई को समान वेतनमान एवं प्रवक्ता का नाम बदनाम दिया जाए। वहीं नए पदोन्नत पाठ शालाओं में बिना किसी शर्त के डी पीई के पदों का सृजन किया जाए तथा डीपीई का मेजर गेम का एक रिफ्रेशर कोर्स भी करवाया जाए। वही, निर्णय लिया गया कि मांगों को लेकर जल्द ही एक शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से भी मिलेगा। इस बैठक में देशन लामो, नारायण देव, विद्या प्रकाश हरिराम, उत्तम ठाकुर, मुकेश शर्मा, विजय कुमार सुभाष शर्मा, पूर्ण सिंह, हरदेव सिंह, सूरज प्रकाश झावे राम चुन्नीलाल तथा संघ के महासचिव आसीम राणा ने भाग लिया।