स्नो- फ़ेस्टिवल के 71वें दिन जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का मन्त्री डॉ रामलाल मारकंडेय ने किया स्नो फ़ेस्टिवल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

Listen to this article
  सुरभि न्यूज़, केलांग।

तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी व जनजातीय विकास मन्त्री डा रामलाल मारकंडेय ने स्नो- फ़ेस्टिवल के 71वें दिन जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया। इस अवसर पर ज़िले में विभिन्न  मण्डल स्तर पर  प्रतियोगिताओं में विजेता रही टीमों के फाइनल मैच हुए।
इसमें पुरुषों  व महिलाओं के रस्साकस्सी, तीरंदाज़ी, बुनाई  आदि  प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में डॉ मारकंडेय ने कहा कि  आने वाले समय में स्नो-फ़ेस्टिवल को और भी बेहतर तरीके से मनाया जाएगा। होम -स्टे पर कार्यशाला आयोजित कर उसमें पारम्परिक के साथ आधुनिक व्यंजन बनाने, परोसने तथा पर्यटन प्रबन्धन के अन्य पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। अगले सर्दियों में में हर घर में 24 घंटे नल इसे पानी देने की व्यवस्था करेंगे ताकि पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि केबिनेट में एसी- टू -डीसी व डीपीआरओ सहित कई महत्वपूर्ण पदों का सृजन किया गया है, ताकि यहां के लोगों को सरकार की सुविधाओं का लाभ सही समय से मिल सके। डॉ मारकंडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने ई-हेली व ई-ऑफिस जैसी सेवाओं का ऑनलाइन उद्घाटन किया है,  जिससे कि सभी कार्यालयों की व्यवस्था को कम्पप्यूटराइज़ किया गया है। शीघ्र ही साहसिक खेलों के अंतर्गत यहां चद्रभागा नदी में रिवर राफ्टिंग भी आरम्भ की जाएगी।

महिलाओं के रस्साकस्सी के मुक़ाबले में खिनांग पुर्द की टीम विजेता व त्रिलोकनाथ की टीम रनर अप रही। तीरंदाज़ी में सुनीता विजेता व डेचेन एवं अर्चना क्रमशः प्रथम व द्वितीय रनर अप रही। बुनाई प्रतियोगिता में राइजिंग आंगमो प्रथम व कुसुम एवं सरिता दूसरे स्थान पर रही। पुरुषों की तीरंदाज़ी, में गेमुर की टीम विजेता तथा स्पिति-ए की टीम रनर अप रही। डॉ मारकंडा ने सभी विजेताओं व प्रतिभागियों को इनाम भी वितरित किये।इस अवसर पर  टीएसी सदस्य पुष्पा, बीडीसी अध्यक्षसुमिता, पीओआईटीडीपी रमन शर्मा, डीएसपी हेमन्त ठाकुर, सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित  रहे।