सुरभि न्यूज़, कुल्लू।
हिमाचल के प्रसिद्ध लोकगायक धमेंद्र शर्मा द्वारा होली के शुभ अवसर पर होली रघुनाथ री नगरी लागी गीत जारी किया। जिसमें किस तरह कुल्लू में मनाई जाने वाली होली में वैरागी समुदाय के लोगों का वसंत उत्सव से लेकर हालिका
दहन तक भुमिका रहती है को बखूबी दर्शाया गया है। गौरतलब है कि कुल्लू में वैरागी समुदाय पिछले 350 सालों से होली की परंपरा को निभाता आ रहा है। कुल्लू में वैरागी समुदाय द्वारा आज भी ब्रज की भाषा में ही होली के गीत गाए जाते हैं। लेकिन पहली बार धमेंद्र शर्मा ने बैरागी समुदाय के लोगों के साथ मिलकर कुल्लवी भाषा में होली का गीत गाया है। इस गीत का निर्देशन विनोद महंत ने किया है और राजेंद्र जोनी ने संगीत दिया है। जबकि डीआर ठाकुर ने प्रोडयूसर, ऐडिटर व छाया चित्रण में अपनी भुमिका निभाई है। यह पहला अवसर है जब प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक धर्मेंद्र शर्मा ने वैरागी समुदाय के लोगों के साथ मिल कर कुल्लू की होली को स्थानीय भाषा के माध्यम में सुरताल में पिरोया।
2021-03-28