पार्वती जल विद्युत परियोजना चरण-II और लक्ष्मी आइ सेंटर कुल्लू के सहयोग से सीएसआर & एसडी कार्यक्रम के अंतर्गत आँखों के शल्य चिकित्सा कैंप का आयोजन 

Listen to this article

पार्बती जल विद्युत परियोजना, चरण-II के कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व एवं सतत विकास (सीएसआर & एसडी) कार्यक्रम के अंतर्गत जिला- कुल्लू के प्रतिष्ठित लक्ष्मी आइ सेंटर, कुल्लू के सहयोग से शल्य चिकित्सा कैंप का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना प्रभावित क्षेत्र के शिल्हा गाँव मणिकरण घाटी, जिला कुल्लू के पाँच मरीजो के आँखों की शल्य चिकित्सा कराई गई इन मरीजो को फरवरी 2021 में आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में चिन्हित किया गया था। मरीजों की उम्र 50-80 साल के बीच थी और ये सुदूर गाँव के निवासी हैं। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एल के त्रिपाठी(महाप्रबंधक(प्रभारी), महेश, वरिष्ठ मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रवीण कुमार, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) तथा शिल्हा गाँव की पंचायत सदस्य शांता देवी तथा डॉक्टर रवि एन मतानी( शल्य चिकित्सक) उपस्थित थे एवं उन्होने मरीजों का शल्य चिकित्सा के उपरांत हालचाल जाना तथा उन्हे फलों की टोकरी प्रदान की। श्री एल के त्रिपाठी ने इन मरीजों के शीघ्र ठीक हो जाने की कामना की। प्रवीण कुमार, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) ने इस सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया। श्री एल के त्रिपाठी ने यह आश्वासन दिया कि पार्बती-II परियोजना भविष्य में भी इस तरह के जन कल्याण कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। शिल्हा गाँव की पंचायत सदस्य शांता देवी तथा मरीजों के परिवारजनों ने इस कार्य के लिए परियोजना प्रबंधन का आभार जताया।