विधानसभा उपाध्यक्ष पहली अप्रैल को अग्निकांड पीड़ित परिजनों से मिलेंगे, चार अप्रैल को रखेंगे तीन संपर्क सड़कों की आधारशिलाएं 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़, चंबा।
 विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 31 मार्च को चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत जसौरगढ़ का दौरा करेंगे। जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष के प्रवास कार्यक्रम के मुताबिक वे पहली अप्रैल को जनवास पंचायत के सुइला गांव में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की हुई असामयिक मृत्यु के बाद उनके परिजनों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। दो अप्रैल को विधानसभा उपाध्यक्ष सत्यास में होंगे जबकि तीन अप्रैल को भंजराड़ू  प्रवास पर रहेंगे। वे चार अप्रैल को गुवाड़ी- आयल, सनवाल- मक्कन चचूल और सनवाल- ब्रुईल- मलूंड संपर्क सड़कों की आधारशिलाएं भी