सत्र 2020 -21 का वार्षिक परिणाम ऑनलाइन घोषित , आठवीं कक्षा में राहुल ठाकुर ने झटका पहला स्थान 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, सैंज। सैंज घाटी की देऊरी धार पंचायत के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सिहण में सत्र 2020 -21 का वार्षिक परिणाम घोषित किया गया। जिसमें कक्षा छठी में मोनिका प्रथम स्थान पर, सुरेन द्वितीय स्थान पर तथा उमा देवी तृतीय स्थान पर रही है ।सातवीं कक्षा में अंकिता ठाकुर ने पहला स्थान प्राप्त किया, विशाल सोनी ने दूसरा और तीसरे स्थान पर रही मीरा देवी। ऐसे ही कक्षा आठवीं में राहुल ठाकुर ने प्रथम स्थान हासिल किया, दूसरा स्थान राहुल कुमार ने प्राप्त किया और तीसरे स्थान पर रही उर्मिला। विद्यालय के मुख्य अध्यापिका महोदया ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।साथ ही भविष्य में भी ऐसे ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे जाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान पर रहा राहुल ठाकुर, का कहना है कि वह भविष्य में अपने गुरुजनों और दादा दादी वह माता पिता का नाम रोशन करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा तथा जन सेवा में अपना योगदान देगा। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा सभी छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया गया है। लेकिन बच्चों के एग्जाम हो चुके थे जिसका परिणाम स्कूल प्रशासन ने निकाला है। यह परिणाम बच्चों को ऑनलाइन ही बताया गया है।