आज से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में अब 45 से 60 साल वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन :सुशील चंद्र शर्मा

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, कुल्लू। कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर स्थित क्षेत्रीय अस्पताल में इन दिनों जहां 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है, वहीं एक अप्रैल से अब जिलाभर के 45 से 60 साल के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। क्षेत्रीय अस्पताल की अगर बात करें तो एक अप्रैल को भी यहां 60 साल व 45 से 60 साल की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 60 साल से अधिक आयु के लोगों की लिस्ट अलग से तैयार की जाएगी और 45 से 60 साल के लोगों की भी एक अलग से सूची तैयार की जाएगी। वहीं उनके पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया के बाद वैक्सीन दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र का कहना है कि कोरोना का टीका लगाने के लिए आ रहे लोगों को पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाना जरूरी है और लोग पंजीकरण करवाने के बाद ही अस्पताल आएं। इस दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का भी पालन करें। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी समय के अनुसार ही कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आएं ताकि सभी लोगों को समय पर कोरोना वैक्सीन दी जा सके।