भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी द्वारा जल पावर कारपोरेशन लिमिटेड का किया अधिग्रहण

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ , कुल्लू । भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी ने 31 मार्च 2021 को ऋणदाता नमित खाते में 165 करोड़ रुपए की संकल्प राशि का भुगतान करने के पश्चात,जल पावर कारपोरेशन लिमटेड का अधिग्रहण कर लिया गया। आर.पी,गोयल,निदेशक(वित्त) एनएचपीसी बिश्वजीत बासु, निदेशक और एनएचपीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, पीएफसी और पीएनबी से जमानती वित्तीय लेनदारों और रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल की उपस्थिति में इस कारपोरेशन को सौपने / अधिग्रहण करने का समारोह संपन्न हुआ। आर.एस. ढिल्लों, सीएमडी,पीएफसी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे । जल पावर कारपोरेशन लिमिटेड सिक्किम राज्य में 120 मेगावाट की रंगित चरण- IV जलविद्युत परियोजना को विकसित कर रही है । वर्तमान में कंपनी कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिज़ॉल्यूशन प्रोसेस से गुजर रही है, जो एनसीएलटी के आदेश के माध्यम से 9 अप्रैल, 2019को शुरू की गई थी । पीएफसी और पीएनबी वित्तीय लेनदार हैं एनएचपीसी की संकल्प योजना को एनसीएलटी द्वारा 24 दिसम्बर 2020 के आदेश के माध्यम से अनुमोदित किया था और इसे एनसीएलटी वेबसाइट पर 7 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया था एनसीएलटी द्वारा अनुमोदित परियोजना की अवार्ड लागत 165 करोड़ रुपए है अक्टूबर, 2019 मूल्य स्तर पर 938.29 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत सहित 120 मेगावाट की रंगित- IV जलविद्युत परियोजना परियोजना का अधिग्रहण और शेष कार्यों के निष्पादन के लिए भारत सरकार की निवेश मंजूरी के संबंध में 30 मार्च 2021 को सूचित किया गया परियोजना के शेष कार्यों को 38 माह की अवधि में पूरा किया जाएगा।