पेरोल पर फरार हुआ कैदी गिरफ्तार 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ कुल्लू।  जिला कुल्लू पुलिस ने पैरोल पर जेल से बाहर आकर फरार हुए अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अपराधी को अब अदालत में पेश किया जा रहा है और उसके बाद उसे वापस सेंट्रल जेल नाहन भेज दिया जाएगा। अपराधी चरस तस्करी के आरोप में 10 साल की कैद काट रहा था। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अपराधी खेमचंद निवासी भोसा धार तहसील भुंतर पैरोल पर घर वापस आया था लेकिन उसके बाद वह वापस जेल नहीं पहुंचा। जिसके चलते कुल्लू पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी और अब उसे गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी खेमचंद पर 2 किलो चरस तस्करी का मामला दर्ज था और दोष साबित होने पर अदालत के द्वारा उसे 10 साल की सजा सुनाई गई थी। पैरोल मिलने के बहाने वह जेल से बाहर निकला था और उसके बाद फरार हो गया था। अब कुल्लू पुलिस की टीम ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया है।