जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा आयोजित निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर बंजार में आयोजि

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ बंजार। जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा आयोजित निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर बंजार में आयोजित किया गया जिसमे  हिमाचल प्रदेश रेडक्राॅस सोसायटी की उपाध्यक्ष डा. साधना ठाकुर ने  अध्यक्षता की। उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने मुख्यातिथि तथा अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिला रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा बंजार में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर लगाने का उद्देश्य क्षेत्र के दिव्यांगजनों को लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर जिला के अन्य भागों में भी लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लवी साड़ी को लाॅंच करवाकर वह काफी उत्साहित हैं और उन्हें भरोसा है कि आने वाले समय में इस खूबसूरत साड़ी की लोकप्रियता देश-प्रदेश में बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि साड़ी का निर्माण भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की योजना के तहत महिलाओं को एक माह का प्रशिक्षण प्रदान कर किया गया है और यह साड़ी पूरी तरह से कुल्लवी शाॅल का विकसत रूप है और आने वाले समय में साड़ी के स्वरूप में और निखार आएगा। उन्होंने कहा कि लाॅंच की गई साड़ियों को देशना ममगई द्वारा डिजाईन किया गया है।  डिजाईन प्रकृति से प्रेरणा लेकर डाले गए हैं जिसमें पाईन व देवदार  की पत्तियों को उकेरा गया है।  इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों तथा महिला मंडलों द्वारा स्थानीय उत्पादों पर प्रदर्शनी भी लगाई गई। विशेष सक्षम बच्चों क्षरा स्किट भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, ठाकुर कुंज लाल दामोदरी देवी मैमोरियल ट्रस्ट की मुख्य ट्रस्टी रजनी ठाकुर, जिला परिषद सदस्य विभा सिंह, मंडल अध्यक्ष बलदेव महंत, पूर्व जिला परिषद सदस्य कीर्ति शौरी के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।