पूजा ठाकुर कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पहाड़ी गाने के बादशाह सुप्रसिद्ध कलाकार किशन वर्मा का एक पहाड़ी गाना चल सोनिए मेरे नाल वे आई सुर स्टूडियो के चैनल पर रिलीज हुआ। आई सुर स्टूडियो के डायरेक्टर सुरेश सूर ने बताया कि यह गाना एक सादे समारोह मै रिलीज हुआ। उन्होंने बताया कि इस गाने में लोक गायक किशन वर्मा द्वारा अपनी प्रेमिका को हिमाचल के सुप्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर घूमने के लिए वर्णन किया है और इसमें खास बात यह है कि इस गाने में विश्व प्रसिद्ध पर्यटक नगरी मनाली से संबंध रखने वाले पहाड़ी गीतों के नायक इंद्र सिंह ठाकुर व मॉडल आकांक्षा ने अभिनय किया है।


