सुरभि न्यूज़ कुल्लू । शेरे कुल्लू स्व लाल चन्द प्रार्थी की जंयती भुट्टिको के सभागार में मनाई गई, जिसमें भुट्टिको के अध्यक्ष एंव पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर व निदेशक मण्डल के सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्प अपिर्त किये। जिसमें समाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया। सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि स्व लाल चन्द प्रार्थी 1966 में हि प्र में पहले लोक संस्कृति व सहकारिता मंत्री बने। उन्होनें लोक संस्कृति को वढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये। कुल्लू में हिमाचल प्रदेश का सवसे वडा खुला लोक सांस्कृतिक मंच एक अनूठा उदाहरण है। यह मंच आज कुल्लू ही नही अपितु पूरे प्रदेश की शान है। कुल्लू के पांरम्परिक परिधानों को उन्होनें हमेशा तरहजीह दी है, उनकी धमर्पत्नि हमेशा कुल्लू के पारम्परिक परिधान पटटू पहन कर ही अकसर समारोह व प्रदेश तथा प्रदेश से बाहर क्षेत्रों में जाया करती थी। भुट्टिको की ओर से स्व लाल चन्द प्रार्थी की स्मृति में प्रतिवर्ष पहाड़ी भाषा कला संस्कृति-सभ्यता राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है तथा इन्ही की याद में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाता है। इस अवसर पर भुट्टिको उपाध्यक्ष रोहित ठाकुर, महेन्द्र सिंह, निदेशक मडण्ल के सदस्य मदन लाल निमर्ला देवी, ईन्द्रा देवी, कलावती, मुख्य महाप्रबन्धक रमेश ठाकुर, अतिरिक्त मुख्य महाप्रबंधक विजय ठाकुर, महाप्रबंन्धक प्रेम चन्द, रूप सिह, किशन चन्द, जैवन्ती देवी, दिनेश ठाकुर, ओम प्रकाश , रोशन नेगी, चांद किशोर व रामनाथ उपस्थित रहें।
Attachments area