देव सदन सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आयोजित किया पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन, दर्जनों पूर्व कार्यकर्ताओं ने बैठक में लिया हिस्सा 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू । जिला के देव सदन सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों पूर्व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता शोध प्रमुख आलोक पांडे ने की। कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इतिहास और तमाम परिस्थितियों के बारे में भी चर्चा की गई। विद्यार्थी परिषद द्वारा करवाए गए पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे तमाम पूर्व कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे और विद्यार्थी परिषद को सुदृढ़ करने के लिए किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा उसके बारे में भी चर्चा की गई। शोध प्रमुख आलोक पांडे ने विद्यार्थी परिषद द्वारा करवाए जा रहे कार्यों के बारे में विचार रखे साथ ही विद्यार्थी परिषद की अन्य इकाइयों के बारे में भी प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद ना केवल महाविद्यालय में छात्र हितो के लिए कार्य करती है बल्कि सामाजिक कार्य में भी आगे आती है। कोरोना काल के समय में भी कार्यकर्ताओं ने समाज में काफी बेहतर कार्य किए थे विद्यार्थी परिषद की अन्य इकाइयों द्वारा बहुत से सामजिक कार्य किए जा रहे हैं। कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे तमाम पूर्व कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए। विद्यार्थी परिषद के पूर्व वरिष्ठ कार्यकर्ता रणधीर सिंह सलहुरिया ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का शुरुआती समय बहुत कठिन था लेकिन अब कार्यकर्ता एकजुट हो रहे हैं साथ ही विद्यार्थी परिषद का स्वरूप भी अब काफी बदल चुका है वहीं राहुल बिष्ट ने बताया कि उनके द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें तमाम पूर्व कार्यकर्ताओं को बुलाया गया और सभी ने अपने विचार भी सांझा किए। गौर रहे कि विद्यार्थी परिषद ने कोरोना काल के बाद इस तरह का पहला कार्यक्रम आयोजित किया है कोविड काल के दौरान सिर्फ बैठकों का ही आयोजन किया जा रहा था।