सुरभि न्यूज़ कुल्लू। खराब मौसम के चलते प्रशासन ने जिला कुल्लू के ट्रैकिंग स्थलों को निकलने वाले ट्रैकरों के लिए भी अलार्म जारी किया है। मौसम विभाग ने आने वाले करीब तीन दिनों तक मौसम खराब होने का पूर्वानुमान लगाया है। लिहाजा, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसके बाद सभी को सलाह देते हुए सावधानी बरतने को कहा है। सात अप्रैल तक जारी येलो अलर्ट के बारे में आगाह करते हुए कुल्लू पुलिस ने भी लोगों ने ऊंची चोटियों पर जाने से परहेज करने को कहा है। बता दें कि सबसे खतरनाक माने जाने वाले पार्वती घाटी के ट्रैकिंग रूटों पर पिछले एक माह से साहसिक सैलानी निकले हैं और आने वाले दिनों में इनकी संख्या और ज्यादा होने वाली है। मौसम के अलर्ट के बाद उन साहसिक सैलानियों को अपना शेड्यूल बदलना पड़ रहा है। अप्रैल से अक्तूबर तक घाटी में साहसिक पर्यटन सीजन चरम पर रहता है और इसमें स्थानीय कारोबारी भी खूब कमाई करते हैं। हालांकि दुर्भाग्यवश यहां की पहाडिय़ों पर कई देशी और विदेशी साहसिक सैलानियों को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा है। जिला में मौसम ने अचानक करवट बदली है और दिन भर घाटी में रुक-रुक कर बारिश भी होती रही। ऐसे में ऊंचे स्थान खतरों भरे हो गए हैं। प्रशासन के जारी अलर्ट के अनुसार आने वाले दो दिनों में बारिश और ज्यादा तेज हो सकती है और इन स्थानों पर जाना और खतरों भरा हो सकता है। दूसरी ओर पर्यटन और ट्रैकिंग एजेंसियों ने भी मौसम के खराब होने के बाद सैलानियों को खतरनाक स्थानों की ओर न जाने को कहा है। कुल्लू की उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने अलर्ट जारी करते हुए सलाह दी है कि घाटी की चोटियां और अनजान रास्ते बारिश में खतरों भरे हो सकते हैं और ऐसे में मौसम के ठीक होने तक इन स्थानों से दूर रहें।
अटल टनल रोहतांग से सैलानियों के आने-जाने पर रोक, बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग बंद
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही हिमाचल प्रदेश के मौसम में बदलाव आ गया है। सोमवार को रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। अटल टनल रोहतांग से सैलानियों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। सोमवार को मध्य पर्वतीय और मैदानी जिलों में दिन भर बादल छाए रहे। 7 अप्रैल तक मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों के लिए अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 9 अप्रैल से प्रदेश में मौसम साफ होने का अनुमान है सोमवार को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहे। इससे प्रदेश का अधिकतम तापमान दो डिग्री कम हुआ है। जिला कुल्लू और लाहौल-स्पीति में मौसम ने करवट बदली है। रोहतांग दर्रा सहित ऊंची चोटियों पर सोमवार को हल्की बर्फबारी का क्रम जारी रहा। मनाली-लेह मार्ग के तहत आने वाले जिंगजिंग बार में करीब 15 सेंटीमीटर ताजा बर्फ गिरी है। इसके चलते मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। मनाली से पर्यटकों को अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल तक भी नहीं भेजा गया। राजधानी शिमला में बादल छाए रहने के साथ हल्की धूप भी खिली।
2021-04-06