सुरक्षा एजैंसियों पर उठाऐ सवाल, आँतकवाद के खिलाफ एकजुट हो सभी दल
सुरभि न्यूज़ शिमला। नक्सलवाद, माओवाद, खालिस् तान देश के लिए नासूर बन चुके है। शिव सेना बाला साहेब ठाकरे पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भूपिन्द्र मेहरा ने छत्तीसगढ़ के वीजापुर में मारे गऐ देश के 22 जवानों को श्रंदाजंलि देते हुए कहा कि देश में बढ़ते आँतकवाद को अब जड़ से खत्म करने का समय आ गया है। देश की राजनीति को एकजुट होकर वोट बैंक से बाहर आकर देश में फैले आँतकवाद को खत्म करना होगा। मेहरा ने सुरक्षा ऐजैंसियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वीजापुर में इतनी बड़ी घटना हुई देश के 22 जवान शहीद हो गऐ ओर सुरक्षा एजैंसियों को कोई कानोकान खबर नही। भूपिन्द्र मेहरा ने कहा कि देश के इसी फेलियर के कारण आज जम्मू कश्मीर में छतीसगढ आदि राज्यों में कई जवान शहीद हो गऐ। देश में ऐसी बड़ी घटनायें बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय बन गई है और कहीं न कहीं नक्सली हो, माओवादी, अलगाववादी, खलिस्तानी या अंतकवादी अपने इंतकाम को अंजाम देने में सफल क्यों हो जाते हैं। सरकार के बड़े नेता भरोसा व सांत्वना देने के लिए आगे आते हैं। हर बार घटना घट जाने पर यही कहते नज़र आते हैं कि अपने संदेशे में यही कहते हैं कि शहादत की कुर्बानी बेकार नहीं जायेगी हम ठोस कार्रवाई करेंगें। देश की जनता यह सुनते सुनते सारकार के उपर से विस्वास उठने लगा है। भूपिन्द्र मेहरा ने कहा कि आज देश में आन्तरिक आँतकवाद का खतरा चरमसीमा पर है। अगर समय रहते इस पर नकेल न डाली गई तो यह आँतकवाद की समस्या दिनोदिन बढ़ती जाऐगी। भूपिन्द्र मेहरा ने कहा कि नक्सलवाद,माओवाद,खालिस्तान आदि संगठन देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है। समय रहते इन संगठनों का खात्मा करना बहुत जरूरी है ।